Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

NSA डोभाल बोले- पुलवामा में CRPF पर हमले को ना राष्ट्र भूला है और ना भूलेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
NSA डोभाल बोले- पुलवामा में CRPF पर हमले को ना राष्ट्र भूला है और ना भूलेगा

नई दिल्ली । पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ ने देश और आतंकी संगठनों को एक संदेश दिया था न भूलेंगे न माफ करेंगे। इस सब के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने कहा है कि पुलवामा हमले को ना राष्ट्र भूला है और ना भूलेगा। सीआरपीएफ (CRPF) के 80वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण करने के बाद डोभाल ने कहा कि इस समय देश की सेना और सभी सुरक्षा बल आतंक का मुकाबला करने में पूरी तरह से सक्षम है । पुलवामा हमले के बाद हमें क्या करना चाहिए, हमने क्या किया और हम क्या करेंगे ये सारे फैसले लेने में सक्षम हैं।

गुड़गांव के कादरपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी और ग्रुप सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बतैर मुख्य अतिथि पहुंचे एनएसए अजित डोभाल ने इस दौरान कहा कि हमारी सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट मिली हुई है। हम आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हम आतंकियों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। इस दौरान अगर हमें आतंकियों की मदद करने के वालों को भी सबक सिखाना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने कहा, 'आंतरिक सुरक्षा का बहुत महत्व है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 37 देश ऐसे थे, जो टूट गए या फिर अपनी संप्रभुता खो बैठे। इनमें से 28 का कारण आंतरिक संघर्ष था। देश अगर कमजोर होते हैं तो उसका कारण कहीं न कहीं आंतरिक सुरक्षा की कमी होती है। इसका दायित्व सीआरपीएफ पर है तो आप समझ सकते हैं कि कितनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको मिली है।'


इस दौरान वह बोले- मेरा भी इस यूनिफॉर्म के साथ और भारत की सुरक्षा से 51 साल से जुड़ाव है। इनमें से 37 साल मैं भी पुलिस का हिस्सा रहा। मुझे सेना और पुलिस के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन, आप के बल की कुछ विशेषताएं हैं। यही एक बल है, जिसमें इतनी विविधता है।

 

Todays Beets: