Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

3 साल 10 महीने 21 दिन बाद जेल से रिहा हुए तलवार दंपति, राजेश-नुपूर पर हमले की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ाई 

अंग्वाल संवाददाता
3 साल 10 महीने 21 दिन बाद जेल से रिहा हुए तलवार दंपति, राजेश-नुपूर पर हमले की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ाई 

गाजियाबाद । देश के बहुचर्चित और सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि-हेमराज हत्याकांड में 3 साल 10 महीने और 21 दिन की सजा काटने के बाद नुपूर और राजेश तलवार सोमवार शाम गाजियाबाद की डासना जेल से रिहा हो गए। यूं तो सीबीआई कोर्ट ने उन्हें इस हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन दंपति की याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोनों को सबूतों की कमी के आधार पर इस मामले से बरी कर दिया। हालांकि इससे पहले गाजियाबाद कोर्ट में राजेश तलवार पर हुए जानलेवा हमले को ध्यान में रखते हुए इन दोनों की सुरक्ष व्यवस्था को लेकर भी पुलिस के अधिकारियों ने चर्चा की, जिसके चलते जेल के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। जेल से बाहर निकलने पर नुपूर तलवार के पिता और राजेश तलवार के भाई ने इस दंपति का स्वागत किया। 

ये भी पढ़ें- रिहाई के बाद भी हर 15 दिन में डासना जेल जाएंगे तलवार दंपति, जानिए जेल प्रशासन ने ऐसा क्या कहा...

यूं काटा जेल में अपना समय

असल में राजेश तलवार ने डासना जेल में 3 साल 10 माह और 21 दिन बतौर सजायाफ्ता कैदी के तौर पर काटे हैं। वहीं विचाराधीन के तौर पर 1 माह 20 दिन जेल में काटे हैं। जबकि नुपुर तलवार ने डासना जेल में 3 साल 6 माह और 22 दिन सजायाफ्ता कैदी के तौर पर काटे हैं, जबकि विचाराधीन के तौर पर 4 माह 26 दिन जेल में काटे हैं। 

ये भी पढ़ें- ओवैसी का पलटवार, कहा- पीएम से कहें लालकिले पर तिरंगा फहराना छोड़ दें, ये भी गद्दारों ने बनवाया था

रिहाई से पहले मेडिकल जांच हुई


सीबीआई कोर्ट से ऑर्डर डासना जेल पहुंचने के बाद तलवार दंपति की मेडिकल जांच हुई, जिसके बाद दोनों को रिहाई के लिए तैयार किया गया। खबरें हैं कि जेल से बाहर निकलने से पहले तलवार दंपति ने अपना काफी सामान अंदर जेल के लोगों को ही दे दिया। वहीं दंपति ने हर 15 दिन में जेल में जाकर कैदियों को डेंटल सुविधाएं दिए जाने की बात कही है। इसना ही नहीं जेल में बने डेंटल क्लीनिक को भी इस दंपति ने यथावत रखने का अनुरोध जेल प्रशासन से किया है। 

ये भी पढ़ें- राहुल-सुरजेवाला ने मोदी पर फेंके 'ट्वीट बम', लिखा-गुजराती छाता लेकर निकलें, होगी जुमलों की बारिश

इस बार मनाएंगे दीपावली

इस पूरे मामले के बाद नुपूर तलवार के पिता ने कहा कि पिछले 9 सालों से हमने दीपावली नहीं मनाई है। इस बार मेरी बेटी और दामाद जेल से बाहर रिहा होकर आ रहे है। इस बार हम दीपावली मनाएंगे। वहीं राजेश तलवार के भाई ने कहा कि यह मौका हमारे परिवार के लिए बहुत खुशी का मौका है। हम पूरा परिवार कुछ समय अभी एक साथ एकांत में बिताना चाहेंगे। 

ये भी पढ़ें- अगली दीपावली राम भक्त अयोध्या में रामलला के मंदिर में मनाएंगे - सुब्रमण्यम स्वामी

Todays Beets: