Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान ने पहली बार माना लश्कर को माना आतंकी संगठन, दफ्तर और बैंक खाते होंगे सील

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान ने पहली बार माना लश्कर को माना आतंकी संगठन, दफ्तर और बैंक खाते होंगे सील

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने पहली बार लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा जैसे आतंकी संगठनों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के खातों को सील किया जाएगा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी कानून में बदलाव संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पाक सरकार को इन आतंकी संगठन के दफ्तर और बैंक खातों को बंद करना होगा। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ कोई सबूत न होने की बात कह चुके हैं। 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय दवाब की वजह से पाकिस्तान की ओर से इन संगठनों पर कार्रवाई करने का दिखावा करता रहा है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी कानून वाले अध्यादेश में संशोधन वाले प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय तथा काउंटर फाइनेंसिंग ऑफ टेररिज्म विंग इस मामले पर काम कर रहे हैं। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के द्वारा आतंकी संगठनों की जो सूची जारी की गई है उनमें हाफिज सईद के संगठन लश्कर ए तैयबा के साथ जमात उद दावा का नाम भी शामिल है।


ये भी पढ़ें - सीआपीएफ मुख्यालय के हमलावरों के साथ दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, सेना कर रही इमारत को उड़ाने की तैयारी 

आपको बता दें कि सरकार के इस कदम से अल कायदा, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान, लश्कर ए झांगवी, जमात उद दावा, लश्कर-ए-ताइबा, फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन और दूसरे अन्य संगठनों पर कार्रवाई की जा सकेगी।  

Todays Beets: