Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जामिया मिलिया की वेबसाइट 24 घंटे में तीसरी बार हुई हैक, जानें किसने दिया इस हरकत को अंजाम 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जामिया मिलिया की वेबसाइट 24 घंटे में तीसरी बार हुई हैक, जानें किसने दिया इस हरकत को अंजाम 

नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एक जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट 24 घंटे के अंदर तीसरी बार हैक कर ली गई है। इस बार वेबसाइट हैक करने वाले का नाम भी सामने आया और यह भी पता चल गया कि हैकर किस देश के हैं। यहां बता दें कि सबसे पहले सोमवार की रात को विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हुई थी और हैकर ने उसका होमपेज पूरी तरह से ब्लैक आउट कर उस पर ‘‘हैप्पी बर्थ डे पूजा’’ का मैसेज लिख दिया था। उस समय भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से पुलिस को कोई खबर नहीं दी गई थी। उनका कहना था कि आईटी डिपार्टमेंट इसके बारे में कार्रवाई करेगा। 

गौरतलब है कि मंगलवार को दोबारा से उसकी साइट हैक हो गई और इस बार हैकरों ने पहले मैसेज, ‘हैप्पी बर्थ डे पूजा’ का रिप्लाई लिखा था, लिखा था ‘सॉरी आई हैव अ बॉयफ्रेंड’। हालांकि संस्थान का कहना था कि इस मामले को उनका आईटी डिपार्टमेंट देखेगा। लेकिन तीसरी बार वेबसाइट के हैक होने के बाद जो संदेश लिखा मिला उससे साफ हो गया कि वेबसाइट को हैक करने का काम पाकिस्तान की ओर से किया जा रहा है। 

 

ये भी पढ़ें - अनंतनाग में आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, 6 नागरिक घायल, जम्मू में भी सीजफायर का उल्लंघन


 

 

तीसरी बार हैक किए गए साइट में “स्टक बाई फैसल 1337”, “पाकिस्तान जिंदाबाद” और “योर वेबसाइट स्टैममप्ड बाई एंड पाक सायबर अटैकर टीम” जैसे संदेश लिखा पाया गया। हैकर्स ने जामिया की बेव डेवलपर टीम पर भी सवाल करते हुए कहा कि ‘‘सुरक्षा बस एक भ्रम है’’। हैकर्स ने कहा कि जामिया की वेब डेवलपर टीम साइट की सुरक्षा करने में नाकाम रही है। अब जबकि यह पता चल गया है कि सायबर हमला करने वाले पाकिस्तान के हैं या उनके समर्थक हैं। ऐसे मंे यह देखना दिलचस्प होगा कि जामिया प्रशासन की तरफ से क्या कदम उठाया जाता है। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले भी कई बड़ी संस्थाओं की वेबसाइट हैक हो चुकी है।

Todays Beets: