Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

‘ओखी’ के कमजोर होते असर ने भी राजनीतिक दलों की बढ़ाई धड़कनें, पीएम और राहुल की कई रैलियां हुई रद्द 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
‘ओखी’ के कमजोर होते असर ने भी राजनीतिक दलों की बढ़ाई धड़कनें, पीएम और राहुल की कई रैलियां हुई रद्द 

नई दिल्ली। गुजरात में बढ़ते सियासी पारे को ‘ओखी’ ने थोड़ा नीचे कर दिया है। अब इसका असर भले की कमजोर पड़ गया हो लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैलियों को टाल दिया गया है। बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेताओं की आज कई रैलियां होने वाली थी। आइए हम आपको बता दें कि कहां-कहां की रैलियां रद्द कर दी गई हैं।

यहां की रैली हुई रद्द

आपको बता दें कि भाजपा की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को गुजरात के सूरत में लिम्बायत विधानसभा में एक रैली करने वाले थे लेकिन ओखी तूफान की आशंका को देखते हुए उसे रद्द कर दिया गया है। हालांकि पीएम आज भरूच, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर रैली करेंगे।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश में जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान, 3 विचाराधीन कैदी हुए फरार 


अमित शाह की जनसभाएं भी रद्द

पीएम मोदी के अलावा बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सांसद मनोज तिवारी की सूरत में होनेवाली सार्वजनिक जनसभा को भी रद्द करना पड़ा है। बता दें कि इससे पहले राज्य के कई हिस्सों में खराब मौसम के चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी अमरेली के रजुला टाउन, महुवा और भावनगर जिले के शिवहर में अपनी कई जनसभाओं को रद्द करना पड़ा था।   इसके साथ ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पूर्व निर्धारित रैलियों और संवाददाता सम्मेलनों को भी रद्द कर दिया है।  

राहुल की कई चुनावी रैलियां रद्द

ओखी का असर कांग्रेस पर भी उतना ही पड़ा है। राहुल गांधी ने मंगलवार को अंजार में एक चुनावी जनसभा की लेकिन ओखी तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए राहुल को मोरबी, ध्रांगधरा और सुरेन्द्रनगर में अपनी चुनावी रैली को रद्द करना पड़ा। कांग्रेस की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि खराब मौसम के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नर्मदा, डांग और तापी जिले में होनेवाली रैलियों को रद्द कर दिया गया है और अब वे 8 दिसंबर को छोटा उदयपुर, अहमदाबाद, आनंद और खेडा जिले में रैली करेंगे। 

Todays Beets: