Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दक्षिण भारत के बाद ‘ओखी’ ने किया पश्चिम का रुख, गुजरात में चुनाव प्रचार प्रभावित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दक्षिण भारत के बाद ‘ओखी’ ने किया पश्चिम का रुख, गुजरात में चुनाव प्रचार प्रभावित

नई दिल्ली। दक्षिण भारत में तबाही मचाने के बाद ‘ओखी’ तूफान अब पश्चिम भारत की तरफ बढ़ गया है। मौसम विभाग ने गुजरात और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तूफान का असर गुजरात में चुनाव प्रचार पर भी पड़ सकता है। भारी बारिश के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मंगलवार को होने वाली राजुला, माहुवा और शिहोर में रैलियों को रद्द कर दिया है। यहां बता दें कि ओखी तूफान के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

चुनाव प्रचार पर असर

गौरतलब है कि तेज बारिश और हवा के चलते इलाके में हेलीकाॅप्टर उतरना संभव नहीं है। इसी वजह से अमित शाह की रैलियों को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि गुजरात में 2 चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा जिसके लिए प्रचार 7 दिसंबर को बंद होगा। प्रचार में कम समय होने की वजह से दोनों मुख्य पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी हैं। ऐसे में तूफान की वजह से रैलियों के रद्द होने से भाजपा की परेशानियां बढ़ गई हैं। 


ये भी पढ़ें - भाजपा के नेता यशवंत सिन्हा अकोला में गिरफ्तार, केन्द्र की नीतियों का विरोध कर रहे थे

गुजरात में भी है खतरा

आपको बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद आज फिर से गुजरात में कई रैलियों को संबोधित करेंगे। श्ओखीश् का विकराल रूप की वजह से केरल, तमिलनाडु के बाद अब गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साइक्लोन सेंटर के मुताबिक, उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के समुद्र तटीय इलाकों में 4 दिसंबर की रात से लेकर 6 दिसंबर की सुबह तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं चलेंगी। इस वजह से इन इलाकों में समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी, ऐसे में   लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Todays Beets: