Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मासूमों को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले ऑनलाइन खेल 'ब्लू व्हेल' की एडमिन गिरफ्तार, घर से मिला चौंकाने वाला सामान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मासूमों को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले ऑनलाइन खेल

आखिरकार युवाओं के लिए जानलेवा साबित होने वाले ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल की एडमिनिस्ट्रेटिव फिलिप ब्यूडेइकिन को गिरफ्तार कर लिया है। रशियन पुलिस ने इस खूनी खेल के जरिए मासूमों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली 17 वर्षीय एक लड़की को दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह लड़की इस ऑनलाइन गेम को बीच में छोड़कर जाने वालों को जान से मारने की धमकी देती थी। इतना ही नहीं ये उनके परिजनों को भी मरवा डालने की धमकी देते हुए उन्हें खेल से जोड़ रखती थी और उनके खुदकुशी के लिए उकसाने का काम करती थी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार की गई लड़की साइक्लॉजी (मनौविज्ञान) की छात्रा है, उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है, जिसके बाद उसे तीन साल के लिए जेल भेज दिया गया है। हालांकि इस लड़की के कमरे से रशियन पुलिस ने जो सामाग्री बरामद की है, वह काफी चौंकाने वाली है। 

ब्रेनवॉश करने वाला था यह खेल

असल में इस ऑनलाइन गेम को खेलने वाले लोगों को कुछ टास्क दिए जाते थे, जिन्हें खेलने वाले को पूरा करना होता था। 50 दिन के इस खेल में मासूमों को एक हॉरर मूवी देखनी होती थी। इतना ही नहीं इस ऑनलाइन को खेलने वालों को दिन में अजीबों गरीब समय पर सोकर उठना होता था और इसके बाद खुद को नुकसान पहुंचाना होता था। ये गेम एक ब्रेनवॉश का काम करता था, जो खेलने वाले को खेल खत्म होने पर आत्महत्या के लिए उकसाता था। उन पर आत्महत्या के लिए दबाव भी बनाया जाता था। 


फिलिप ने 16 स्कूली लड़कियों को बनाया शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिप ने रूस की करीब 16 स्कूली लड़कियों को पहले तो इस गेम का हिस्सा बनाया और बाद में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ ही उनपर दबाव बनाया। इसके बाद इस गेम ने भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया था। 

लड़की के कमरे से मिला चौंकाने वाला सामान

रशियन पुलिस ने जब इस गेम की एडमिन फिलिप के कमरे की तलाशी ली तो उन्हें काफी चौंकाने वाला सामान मिला। पुलिस ने फिलिप के कमरे से कई हॉरर किताबें, डरावनी पेटिंग, सुसाइड के लिए इंस्पायर करने वाले फोटो, डीवीडी और विवादित नॉवेल मिले हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी लड़की के कमरे की फुटेज भी जारी की है। लड़की के कमरे से रशियन साइकॉलजी स्टूडेंट फिलिप ब्यूडेइकिन के फोटो और किताबें भी मिलीं।

Todays Beets: