Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विपक्षी दलों का नया आरोप - हैकिंग नहीं अब हो रही EVM की अदला-बदली , महबूता मुफ्ती बोलीं- दूसरे बालाकोट की तैयारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विपक्षी दलों का नया आरोप - हैकिंग नहीं अब हो रही EVM की अदला-बदली , महबूता मुफ्ती बोलीं- दूसरे बालाकोट की तैयारी

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों में मतदान खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल को लेकर विपक्षी दल भले ही घबराया हुआ हो , लेकिन सभी 23 मई को नतीजे एग्जिट पोल से अलग आने की बात कह रहे हैं। इस सब के बीच एक बार फिर से EVM को लेकर बहस छिड़ गई है । जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि अब ईवीएम में हैकिंग नहीं बल्कि ईवीएम की अदला बदली की जा रही है । इसके ठोस सबूत उनके पास है । इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि ईवीएम की हैकिंग को लेकर उन्हें कोई आशंका नहीं है लेकिन ईवीएम की अदला बदली की नई साजिश रची जा रही है । इन्हीं के साथ जेडीयू नेता तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं ने फिर से ईवीएम का राग अलापना शुरू कर दिया है । इस सब के बीच सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम में VVPAT की 100 फीसदी पर्चियों के मिलान संबंधी एक याचिका को खारिज कर दिया है । इससे पहले कोर्ट 50 फीसदी वीवीपैट मिलान संबंधी याचिका को खारिज करते हुए कह चुकी है कि वह एक ही मामले की बार-बार सुनवाई नहीं करेगी । वहीं ईवीएम को लेकर यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों में जमकर हंगामा हो रहा है। कुछ सीटों पर ईवीएम बदलने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुलायम-अखिलेश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

महबूबा मुफ्ती ने छेड़ा ईवीएम राग

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी EVM की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं । मंगलवार सुबह उन्होंने ट्वीट किया कि ईवीएम स्विच करने की खबरें लगातार आ रही हैं, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है । उन्होंने कहा कि जिस तरह एग्जिट पोल के बाद इस तरह की लहर बनाने की कोशिश हो रही है, ये एक तरह से दूसरे बालाकोट की तैयारी है ।


आप ने भी शुरू किया दंगल

वहीं एग्जिट पोल के नतीजे आने के साथ ही EVM को लेकर एक बार फिर से विपक्षी दलों के नेताओं का दंगल शुरू हो गया है । आम आदमी पार्टी ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं ।  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 23 मई को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग द्वारा गाइड लाइन जारी न होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाने का ऐलान किया है । संजय सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से लिखकर कहा था कि VVPAT की पर्चियों और EVM मशीन में कोई मिस मैच होता है या दोनों के वोट में मिसमैच और गड़बड़ी पाई जाती है तो आगे की गाइड लाइन क्या है? -    क्या उस क्षेत्र का चुनाव रद्द होगा? -    क्या उस क्षेत्र में दोबारा मतगणना होगी?

सट्टा बाजार ने खारिज किया एग्जिट पोल , भाजपा को अकेले दम पर नहीं मिलेगा बहुमत

वहीं नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, चंदौली में हुई घटना पर अब EC ने सफाई जारी की है। आयोग ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि सभी EVM कड़ी सुरक्षा में हैं।

चुनाव आयोग ने सुलझाया विवाद

इससे इतर , चुनाव आयोग ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों पर जवाब जारी किए हैं । यूपी के गाजीपुर में ईवीएम की गड़बड़ियों वाले आरोप पर चुनाव आयोग ने कहा है, ‘वहां पर स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा जो सवाल खड़े किए गए थे, उन्हें सुलझा लिया गया है । विदित हो कि गाजीपुर में महागठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने ईवीएम बदलने का आरोप लगाया था और वह इसको लेकर धरने पर बैठ गए थे । गाजीपुर में मोदी सरकार में मंत्री मनोज सिन्हा BJP की तरफ से मैदान में हैं । गाजीपुर के अलावा चंदौली, डुमरियागंज और झांसी की घटनाओं पर भी चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है ।  डुमरियागंज में जो आरोप लगे थे, उन मसलों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (SP) ने मिलकर सुलझा लिया है ।

 

Todays Beets: