Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान की नई 'AirSpace साजिश' से जूझ रहे भारतीय , अमेरिका-यूरोप के व्यापारियों-यात्रियों की भी आफत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान की नई

नई दिल्ली । नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना का मुकाबला नहीं कर पाने के बाद अब पाकिस्तान की ओर से भारतीयों को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करने के लिए पाकिस्तान ने 'एयरस्पेस साजिश' रची है। असल में पाकिस्तान ने 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक के बाद से अपने एयरस्पेस को अभी तक ज्यादातर समय बंद ही रखा है। इस दौरान पाकिस्तान के एयर स्पेस में किसी गैर पाकिस्तानी विमानों को गुजरने की अनुमति नहीं है। इस सब के चलते जहां भारत से विदेशों को जाने वाले हवाई यात्रियों को 2- ढाई घंटे का अतिरिक्त सफर तय करते हुए जाना पड़ रहा है। वहीं यूरोप और अमेरिका से भारत आने वाले व्यापारियों और भारतीयों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत से यूरोप और अमेरिका के बीच आवाजाही करने वाली फ्लाइट्स को करीब डेढ़ से दो घंटे की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है, वहीं एयरपोर्ट पर लैंडिंग को लेकर भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  

26 फरवरी के बाद से एयरस्पेस है बंद

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को आतंकी हमले को अंजाम दिए जाने के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक की थी। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने कुछ जवाबी कार्रवाई करने की साजिश भी रची थी , लेकिन भारतीय वायुसेना की चुस्ती के चलते वह बड़ा नुकसान नहीं कर पाई। इस सब के बाद से पाकिस्तान ने जहां अपने कुछ एयरपोर्ट पूरी तरह बंद कर दिए, वहीं लगभग हर रोज वह अपने एयरस्पेस को बंद करने का आदेश जारी कर देता है। इसके चलते पाकिस्तान के एयर स्पैस में गैर पाकिस्तानी विमान उड़ान नहीं भर सकता है।

LIVE - न्यूजीलैंड की मस्जिदों में लाइव वीडियो बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग , 40 लोगों की मौत , 4 संदिग्ध हिरासत में

भारत की एयरस्ट्राइक का दे रहा हवाला

भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान ने पिछले 18 दिनों से अपने कई एयरपोर्ट को बंद रखा है, जबकि पाकिस्तान एविएशन अथॉरिटी प्रतिदिन एक नए आदेश जारी करते हुए अगले दिन के एयरस्‍पेस क्‍लोजर का नोटिस जारी कर देती है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का डर तो है जिसके चलते वह अपने एयरस्पेस को बंद किए हुए हैं, साथ ही वह इस सब की आड़ में भारत के खिलाफ एक साजिश भी रच रहा है। पाकिस्तान की सोच है कि अपने एयरस्पैस को बंद करने से भारतीय लोगों के साथ ही अमेरिका और यूरोप से भारत आने वाले व्यापारियों और लोगों को खासी दिग्गत होगी।


भाजपा नेताओं की धड़कन हुई तेज , शनिवार को केंद्रीय समिति की बैठक के बाद होगा 100 उम्मीदवारों का ऐलान

एयरलाइंस कंपनियों को भी नुकसान

जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा अपने एयरस्पेस को बंद किए जाने से जहां भारत से यूरोप अमेरिका आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है, वहीं एयरलाइंस कंपनियों को भी कई दिक्कतें आ रही हैं। मसलन, एयरपोर्ट पर विमान के लैंड होने और दोबारा टेक-ऑफ के लिए स्‍लॉट लेने में दिक्‍कतें आ रही हैं। इसके अलावा, विमान की इंगेजमेंट और ईंधन खपत भी बढ़ रही है। इतना ही नहीं एयरलाइंस के क्रू के काम के घंटों में भी इजाफा हो गया है।  

कई फ्लाइटें बंद

इन सभी परेशानियों के चलते कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने अपने अमेरिका-यूरोप की कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने भी अपने चार अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों के परिचालन को अस्‍थाई तौर पर बंद किया है।

 

Todays Beets: