Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तानियों को मिली 30 जून तक की डेड लाइन , अपनी बेनामी संपत्ति और कालेधन का कर दें खुलासा, नहीं तो...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तानियों को मिली 30 जून तक की डेड लाइन , अपनी बेनामी संपत्ति और कालेधन का कर दें खुलासा, नहीं तो...

नई दिल्ली । आर्थिक रूप से बेहद गंभीर स्थित से गुजर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को एक बार फिर अपने देशवासियों को संबोधित किया । उन्होंने इस दौरान सभी पाकिस्तानियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपनी संपत्ति घोषित करें । राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, मैं आप सबसे 'एसेट डेक्लेयरेशन स्कीम' में हिस्सा लेने की अपील करता हूं क्योंकि अगर हम टैक्स नहीं चुकाते हैं तो हम अपने देश को आगे ले जाने में कामयाब नहीं होंगे । उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब इमरान खान सरकार को मंगलवार को अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करना है । इस दौरान वह बोले कि अगर हमें अपने देश को महान बनाना है तो हमें खुद को बदलना होगा ।

IMF से छह अरब डॉलर का पैकेज

बता दें कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से भी 6 अरब डॉलर का पैकेज लिया है। यह रकम देते हुए आईएमएफ ने पाकिस्तान को टैक्स एकत्र करने का बड़ा लक्ष्य भी दिया है ।  यही वजह है कि इमरान खान टैक्स कलेक्शन बढ़ाने की हरसंभव कोशिशें करते दिख रहे हैं ।

30 जून तक का मिला समय

इस दौरान पाकिस्तान की जनता से कहा गया है कि लोगों के पास बेनामी संपत्ति, बेनामी बैंक अकाउंट और बेनामी धन को घोषित करने के लिए 30 जून तक का वक्त है । निर्धारित समय सीमा निकल जाने के बाद लोगों को राहत का मौका दोबारा नहीं दिया जाएगा । एक बात याद रखिएगा कि हमारी सरकार के पास वो जानकारी है जो पहले किसी सरकार के पास नहीं थी । उन्होंने आगे कहा कि विदेशों की सरकारों के साथ उन्होंने समझौता किया है और उन्हें पाकिस्तानियों के बैंक अकाउंट और संपत्ति के बारे में जरूरी जानकारियां मिल रही हैं ।

हमारी एजेंसियों के पास अहम जानकारियां


इस दौरान राष्ट्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा  हमारी एजेंसियों के पास बेनामी अकाउंट और बेनामी संपत्ति के बारे में सूचना है । अब से पहले हमारे पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी । ऐसे में सभी लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहिए और पाकिस्तान की भी मदद करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करिए । हमें एक मौका दीजिए कि हम देश को उसके पैरों पर खड़ा कर सकें और लोगों को गरीबी से बाहर निकाल सकें ।

30 हजार अरब का हुआ कर्ज

राष्ट्र के नाम संबोधन में इमरान बोले- मेरे पाकिस्तानियों, पिछले 10 सालों में पाकिस्तान का कर्ज 6,000 अरब रुपये से बढ़कर 30,000 अरब रुपये हो गया है । इसने देश को जो नुकसान पहुंचाया है, वो यह है कि सालाना जो करीब 4,000 अरब रुपये का टैक्स जमा होता है, उसका आधा हिस्सा कर्ज के भुगतान में खर्च हो जाता है। बची हुई धनराशि से यह देश अपने खर्च कभी पूरे नहीं कर सकता है । पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो दुर्भाग्य से दुनिया का सबसे कम टैक्स देने वाला देश है लेकिन यही देश उन चुनिंदा देशों में से एक है जो खुलकर चैरिटी करते हैं. इस देश की यही क्षमता है और अगर इसके अंदर जोश आ जाए तो हम हर साल कम से कम 10,000 अरब रुपए इकठ्ठा कर सकते हैं ।

 

 

 

Todays Beets: