Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंचकुला कोर्ट ने हनीप्रीत को फिर से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, जांच में नहीं कर रही सहयोग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंचकुला कोर्ट ने हनीप्रीत को फिर से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, जांच में नहीं कर रही सहयोग

पंचकुला । राम रहीम की राजदार और पंचकुला हिंसा के अपराधियों में शामिल हनीप्रीत को पंचकुला की कोर्ट ने मंगलवार को एक बार फिर तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। हनीप्रीत के साथ सुखदीप को इससे पहले पंचकूला कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट में पेश करते हुए कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं दे रही है, उनसे अभी काफी पूछताछ और करनी है, ऐसे में उन्हें अभी हनीप्रीत की ओर रिमांड चाहिए। ऐसे में कोर्ट ने हनीप्रीत और सुखदीप की रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दी। देशद्रोह की आरोपी हनीप्रीत को 3 अक्तूबर को 38 दिन की फरारी के बाद जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान कोर्ट में पेश करने के दौरान पंचकुला कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा था।

बता दें कि हरियाणा पुलिस ने 6 दिन कि रिमांड के दौरान हनीप्रीत से काफी पूछताछ की, लेकिन हनीप्रीत ने पुलिस जांच में सहयोग नहीं दिया है। अब पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ करने की योजना बना रही है। रिमांड अवधि खत्म होने पर मंगलवार दोपहर बाद हनीप्रीत को भारी सुरक्षा के बीच पंचकुला कोर्ट में लाया गया। यहां पुलिस कमिश्नर एएस चावला की बेबसी एक बयान से सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा कि हनीप्रीत जांच मं सहयोग नहीं कर रही है। हालांकि पुलिस ने साथ ही यह भी दावा किया कि अबतक की जांच में हनीप्रीत के निश्चित तौर पर पंचकूला दंगों में संलिप्त होने की बात सामने आई है।


पुलिस ने कोर्ट में कहा कि अभी हनीप्रीत से बहुत से मामलों में पूछताछ करनी है, ऐसे में उसे हनीप्रीत की रिमांड बढ़ानी पड़ेगी। इस सब के दौरान बचाव पक्ष ने भी अपनी दलीलें दी लेकिन कोर्ट ने हनीप्रीत की रिमांड को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया है।  

Todays Beets: