Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तोता बना गवाह, अदालत ने पत्नी को माना पति की हत्या का दोषी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तोता बना गवाह, अदालत ने पत्नी को माना पति की हत्या का दोषी

मिशिगन।

अमेरिका के मिशिगन में एक महिला को उसके पति की हत्या का दोषी करार दिया गया है। मामले में अदालत ने पालतू तोते की गवाही के बाद अपना फैसला सुनाया। दरअसल, 2015 में ग्लेन्ना दुरम नाम की महिला ने अपने पति मार्टिन की हत्या कर दी थी। महिला ने अपने पति पर एक के बाद एक पांच गोलियां चलाई थीं। 

ये भी पढ़ें— कांग्रेस ने किरण बेदी को पोस्टर में बताया हिटलर, मां काली, बेदी ने खुद ट्वीट की तस्वीरें

जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त घर में मार्टिन और गुलेन्ना के अलावाा सिर्फ तोता मौजूद था। इस तोते का नाम बड है। तोते ने बाद में घरवालों को मार्टिन की आखिरी बात को बोलकर सुनाया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान मार्टिन की पहली पत्नी क्रिस्टिना केलर ने कोर्ट को तोते की बात वीडियो में रिकाॅर्ड कर दिखाई। उसने जूरी से कहा कि जब हम घर पहुंचे तो तोते ने मार्टिन की आवाज में बार-बार कहा, गोली मत चलाओ। इस आधार पर जूरी ने पाया कि ग्लेन्ना हत्या की दोषी है। उसे अगले महीने सजा सुनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें— भारत ही नहीं पूरे एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव है god's own garden 


बता दें कि तोते को कोर्ट में सुनवाई के दौरान नहीं लाया गया। वकील ने गवाह के तौर पर तोते को पेश करने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। आजकल मार्टिन की पूर्व पत्नी इस तोते की देखभाल कर रही है। मार्टिन की मां ने कहा कि सजा के बाद भी दुरम में पछतावे की कोई भावना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमें न्याय मिलने में काफी समय लग गया। दो साल का समय कम नहीं होता।

 

 

 

Todays Beets: