Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईएस माॅड्यूल के आरोपी भेजे गए 12 दिनों की रिमांड पर, पेशी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने दिया आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईएस माॅड्यूल के आरोपी भेजे गए 12 दिनों की रिमांड पर, पेशी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तरप्रदेश में एनआईए ने बुधवार को एक साथ 17 जगहों पर  छापेमारी कर आईएस से जुड़े नए माॅड्यूल का पर्दाफाश किया था। इस छापेमारी के दौरान 5 संदिग्धों को दिल्ली से जबकि इतने ही संदिग्धों को यूपी से गिरफ्तार किया गया था। इन सभी आरोपियों को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 12 दिनों की रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि इस नए माॅड्यूल का मास्टरमाइंड अमरोहा के एक मस्जिद का मुफ्ती सोहैल है। पुलिस और यूपी एटीएस की पूछताछ में उसने बताया कि उनके निशाने पर आरएसएस के कई नेता थे।

गौरतलब कि यह नया माॅड्यूल आईएस से प्रेरित संगठन हरकत उल हर्ब ए इस्लाम से जुड़ा हुआ था। एनआईए की ओर से बताया गया कि यह संगठन पिछले 3 से 4 महीनों के अंदर ही खड़ा हुआ है और एनआईए के साथ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अलावा यूपी एटीएस लगातार इन पर नजर रख रही थी। 

ये भी पढ़ें - LIVE: तीन तलाक बिल पर विपक्ष का अड़ंगा, संयुक्त चयन समिति को भेजने की मांग पर अड़े


यहां बता दें कि बुधवार को दिल्ली के जाफराबाद, सीलमपुर और यूपी के अमरोहा और मेरठ के करीब 17 जगहों पर एनआईए, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस ने एक साथ छापेमारी कर अमरोहा के सैदपुर इम्मा गांव से मुफ्ती सोहैल के साथ कई लोगांे को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इनके निशाने पर भाजपा और आरएसएस के कई बड़े नेता थे। 

आपको बता दें कि पुलिस को इन आरोपियों के पास बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ एक राॅकेट लाॅन्चर भी मिला है। बड़ी बात यह भी कि इन लोगों को पास से आत्मघाती जैकेट भी बरामद किए गए हैं। अब गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 12 दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया है। 

 

Todays Beets: