Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हार्दिक पटेल का खुलासा, कांग्रेस ने मानी हमारी आरक्षण की मांग, सरकार बनने पर लाएगी प्रस्ताव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हार्दिक पटेल का खुलासा, कांग्रेस ने मानी हमारी आरक्षण की मांग, सरकार बनने पर लाएगी प्रस्ताव

अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद पाटीदार समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को अहमदाबाद में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान हार्दिक ने कहा कि हमारी मांगे गुजरात के विकास के लिए हैं। कांग्रेस ने हमारी मांगें मान ली हैं। साथ ही कांग्रेस ने भरोसा दिलाया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सदन में एक प्रस्ताव लाकर हमारी मांगों को मूर्ति रूप दिया जाएगा। इस सबके बीच हमें कांग्रेस का फार्मूला मंजूर हैं। हालांकि इस दौरान हार्दिक ने साफ किया कि हम कांग्रेस के समर्थन, प्रचार की वकालत नहीं करता। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी अपने समर्थकों के लिए टिकट की कोई मांग नहीं की है। भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ना जरूरी है।

बता दें कि भाजपा को राज्य में हराने के लिए पाटीदारों के साथ खड़ी नजर आने वाली कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से पटेल आरक्षण मुद्दे को लेकर पशोपेश की स्थिति में थी। लंबे समय से कांग्रेस के नेताओं के साथ बातचीत के बावजूद पाटीदारों और कांग्रेस के बीच गतिरोध पैदा हो गया था। पिछले दिनों कहा जा रहा था कि पाटीदार कांग्रेस के रूस से नाराज हो गए हैं, जिसके चलते पिछले दिनों पाटीदार नेताओं ने कांग्रेस पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था। 

इस सब के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक पत्रकार वार्ता कर चुनावों से पहले अपनी स्थिति स्पष्ट की। इस दौरान हार्दिक ने कहा कि हमारी कांग्रेस से काफी समय से बात चल रही थी, जिस पर कांग्रेस ने हमें एक प्रस्ताव दिया है। हमें कांग्रेस का प्रस्ताव मंजूर है। अगर कांग्रेस सरकार में आई तो उसके बाद सदन में हमारी मांग वाला प्रस्ताव पास किया जाएगा। 


इस दौरान हार्दिक ने कहा कि आजादी के बाद सबका अधिकार है कि वह अपने अधिकार के आवाज उठाए। हम भाजपा के खिलाफ नहीं लेकिन अपनी मांग के लिए आवाज उठाना हमारा अधिकार है। इस दौरान हार्दिक ने कहा कि हमारे साथियों को तोड़ने के लिए 50 लाख रुपये का लालच दिया जाता है। इतना ही नही हमारे साथ जुड़े लोगों को धमकी भी दी जाती है। हार्दिक ने कहा कि चुनावों में व्यवधान पैदा करने के लिए भाजपा ने 200 करोड़ रुपये में कई निर्दलीय प्रत्याक्षी उतारे हैं। 

हार्दिक ने कहा कि भले ही गुजरात के बारे में कुछ भी कहा जाता हो, लेकिन गुजरात के गांवों में अभी भी गरीबी और बेरोजगारी है। गुजरात में विकास मॉडल का झूठा प्रचार किया जा रहा है। 

Todays Beets: