Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - रविशंकर प्रसाद - RK सिन्हा के समर्थक पटना एयरपोर्ट पर भिड़े , Go Back के लगे नारे

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - रविशंकर प्रसाद - RK सिन्हा के समर्थक पटना एयरपोर्ट पर भिड़े , Go Back के लगे नारे

पटना । बिहार भाजपा में भी टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष के सुर उठने लगे हैं। इसकी बानगी मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर नजर आई। पटना साहिब से लोकसभा चुनावों का टिकट पाने क बादा पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर जहां केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया, वहीं पटना साहिब सीट से भाजपा नेता आरके सिन्हा का टिकट कटने से नाराज उनके समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें काले झंडे दिखाए गए। इस दौरान दोनों भाजपा नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। कुछ लोगों को आपस में हाथ चलाते हुए भी देखा गया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं हैं। इस सब के बीच केंद्रीय मंत्री को भारी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से ले जाया गया।

टेरर फंडिंग से संपत्तियां बनाने वाले अलगाववादी नेताओं पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' , संपत्तियां जब्त होना शुरू

बता दें कि भाजपा के बागी नेता शत्रुध्न सिन्हा को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद भाजपा ने पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है। हालांकि इस सीट पर भाजपा नेता आरके सिन्हा भी इस सीट से अपनी उम्मीदवारी चाहते थे। उनके ऊपर रविशंकर प्रसाद को तरजीह देते हुए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री को टिकट दे दिया है। इस सब के बीच मंगलवार को रविशंकर प्रसाद पटना साबित जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

 न्यूनतम आय स्कीम पर अब कांग्रेस बोली - 'न्याय' टॉपअप योजना नहीं , सिर्फ महिलाओं के खाते में जाएंगे सालाना 72 हजार रुपये

लोकसभा चुनाव 2019 - NCP ने घोषणापत्र में कहा- पाकिस्तान के साथ दोबारा बातचीत शुरू करेंगे


इस दौरान एकाएक कुछ भाजपा कार्यकर्ता हाथों में काले कपड़े लेकर रविशंकर प्रसाद मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। सामने आया कि अपने नेता आरके सिन्हा का टिकट कटने से गुस्साए उनके समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। ऐसे में दोनों भाजपा नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से कार्यकर्ताओं को काफी चोट आईं है, पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया है, जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

टेरर फंडिंग से संपत्तियां बनाने वाले अलगाववादी नेताओं पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' , संपत्तियां जब्त होना शुरू

 

 

Todays Beets: