Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की जीत के बाद टवीट कर फंसे मंत्री, लोगों ने उड़ाया मजाक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की जीत के बाद टवीट कर फंसे मंत्री, लोगों ने उड़ाया मजाक

मेलबर्न में खेले गए एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया को हरा दिया। जीत के साथ ही पाकिस्तान के लोगों और नेताओं ने टीम को बधाई देना शुरू कर दिया। टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के रेल और लोकोमोटिव मंत्री राशिद अहमद ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी लेकिन जल्दबाजी में उनके द्वारा किया गया ट्वीट उनके लिए मुसीबत बन गई। आइए जानते हैं हुआ क्या था?

32 सालों बाद मेलबर्न में मिली जीत

गौरतलब है कि मेलबर्न में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज चल रही है। सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को हरा दिया। आप ऐसा सोच रहे होंगे कि आखिर इस जीत में ऐसा क्या खास था जो कि सभी इतनी शिद्दत के साथ लोग टीम को बधाई संदेश दे रहे हैं। दरअसल 12 साल बाद पाकिस्तान की टीम आॅस्ट्रेलिया को उसके घर में वनडे में हराया है। इसके अलावा खुश होने का दूसरा कारण यह भी था कि पाकिस्तान ने 32 साल बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किसी भी टीम के खिलाफ वनडे मैच जीतने में कामयाबी पायी थी।

मंत्री के ट्वीट का उड़ा मजाक


पाकिस्तान के लोकोमोटिव और रेलवे मिनिस्टर शेख राशिद अहमद ने अपनी टीम के लिए बधाई संदेश में लिखा,’वेल प्लेड ग्रीन शर्ट्स’। आपको बता दंे कि मंत्रीजी लिखना तो यही चाह रहे थे लेकिन जल्दबाजी कहंे या स्पेलिंग मिस्टेक, शर्ट्स की जगह उन्होंने शिट्स लिख दिया। ट्वीट पोस्ट होते ही लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। जब मंत्रीजी को गलती का पता चला तो फौरन ट्वीट को डिलीट किया और संभलकर दूसरा ट्वीट किया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। किसी ने इसका स्क्रीन शाॅट ले लिया था। जैसे ही मंत्री ने दूसरा ट्वीट पोस्ट किया उस यूजर ने पुराने पोस्ट को उसके नीचे चिपका दिया। बस फिर क्या था वो दोबारा से ट्रोल होने लगा।

पाकिस्तान ने की सीरीज में बराबरी

आपको पता हो कि पाकिस्तान ने इस मैच में आस्ट्रेलिया को 220 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने आसानी से महज 4 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। पाकिस्तान ने 12 सालों के बाद आस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी भी हासिल कर ली है।    

Todays Beets: