Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी मंत्रिमंडल में हुआ बड़ा फेरबदल, पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त भार, राठौर को स्वतंत्र प्रभार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी मंत्रिमंडल में हुआ बड़ा फेरबदल, पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त भार, राठौर को स्वतंत्र प्रभार

नई दिल्ली। मोदी सरकार की कैबिनेट में  बड़ा फेरबदल हो सकता है। बताया जा रहा है कि  सूचना एवं प्रसारण के राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को स्वतंत्र प्रभार दे कर उन्हें इस मंत्रालय की पूरी जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी है। अब तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त भार संभाल रही स्मृति ईरानी सिर्फ कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगी। केन्द्र सरकार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का कद बढ़ाकर उन्हें वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। 

गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वस्थ होने तक गोयल वित्त मंत्री रहेंगे। खबरों के अनुसार अगर कर्नाटक में भाजपा-जेडी (एस) गठबंधन की सरकार बनती है तो मंत्रिमंडल के छोटे फेरबदल की संभावना हो सकती है। यहां बता दें कि जेटली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया गया है। 

ये भी पढ़ें - कर्नाटक विधानसभा चुनावः शुरुआती रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, सिद्धारमैया दोनों सीटों पर पीछे


यहां गौर करने वाली बात है कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी दिए जाने को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान के ठाकुर हैं और ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म पद्मावत विवाद के बाद से नाराज राजस्थान के ठाकुरों को साधने के मकसद से राठौड़ को केंद्र में ठाकुरों के चेहरे के तौर पर उभारने की कोशिश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सितंबर 2017 में केंद्रीय मंत्रालय में फेरबदल कर नए चेहरों को मंत्रालयों की कमान सौंपी गई थी। इस फेरबदल में निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय दिया गया था, वहीं लंबे समय से इस्तीफे की पेशकश के बाद सुर्खियों में रहे सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्रालय सौंपा गया था जबकि रेल मंत्रालय पीयूष गोयल को दिया गया था।

Todays Beets: