Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गाजीपुर में पीएम का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा-चौकीदार की वजह से कुछ लोगों की नींद उड़ी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गाजीपुर में पीएम का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा-चौकीदार की वजह से कुछ लोगों की नींद उड़ी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तरप्रदेश के दौरे पर हैं। उनका कार्यक्रम गाजीपुर और वाराणसी में है। अपने दौरे पर गाजीपुर पहुंचे पीएम ने महाराज सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करने के साथ ही मेडिकल काॅलेज की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने जनसभा का संबोधित किया। पीएम ने लोगों से कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के फायदे की बात की। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस तो किसानों की फाइल के ऊपर बैठ गई थी। पीएम ने कहा कि भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू की हैं। किसानों को लागत से ज्यादा मूल्य दिलवाने का काम उनकी सरकार ने किया।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि मैं देश का  चौकीदार हूं। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आपको बता दूं कि चौकीदार की वजह से कुछ लोगों की नींद उड़ गई है। पीएम ने पूर्वांचल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मेडिकल काॅलेज बन जाने के बाद न सिर्फ बिस्तरांे की संख्या बढ़ेगी बल्कि यहां से अच्छे डाॅक्टर भी बनकर निकलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों को अक्सर मेडिकल की सुविधा के लिए दिल्ली का रुख करना पड़ता है लेकिन उनकी सरकार ने परेशानियों को समझते हुए यहां मेडिकल काॅलेज खोलने का निर्णय लिया है। 

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में आतंकी डाल सकते हैं खलल, खुफिया जानकारी के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट


यहां बता दें कि पीएम के संबोधन से पहले रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 70 सालों में सिर्फ 13 मेडिकल काॅलेज बने थे जबकि भाजपा के 4 साल के ही शासन में 17 मेडिकल काॅलेज बनाए गए हैं। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आज गाजीपुर से हर जगह के लिए  रेल मिल जाती है। सिन्हा ने देश और प्रदेश की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में पूर्वांचल उपेक्षित रहा लेकिन एनडीए के शासनकाल में यहां विकास कार्य शुरू किया गया है। 

इस मौके पर महाराज सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करते हुए पीएम ने कहा कि सुहेलदेव महाराज ने विदेशी आक्रांताओं से मां भारती की रक्षा की। ऐसी धरती पर आकर मैं खुद को धन्य मानता हूं। पीएम ने कहा आयुष्मान योजना के तहत 100 दिन के भीतर ही साढ़े 6 लाख गरीब बहन-भाइयों का या तो इलाज हो चुका है या अस्पताल में इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश के 14,000 हजार से ज्यादा बहनों-भाइयों को इसका लाभ मिला है।  

 

Todays Beets: