Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओडिशा में पीएम ने तालचर फर्टिलाइजर प्लांट की रखी नींव, कहा- 36 महीने बाद वापस आकर उद्घाटन करुंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओडिशा में पीएम ने तालचर फर्टिलाइजर प्लांट की रखी नींव, कहा- 36 महीने बाद वापस आकर उद्घाटन करुंगा

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तूफान प्रभावित राज्य ओडिशा का दौरा किया। उन्होंने तालचर इलाके में तालचर फर्टिलाइजर प्लांट की नींव रखी। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से राज्य को विकास की नई रफ्तार मिलेगी। पीएम ने लोगों के सामने सरकार की 4 सालों की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने कोई भी फैसला वोट हासिल करने के लिए नहीं लिया। देश की जरूरतों के मद्देनजर सभी फैसले लिए गए हैं। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने तीन तलाक पर अध्यादेश को सरकार का बड़ा फैसला बताते हुए कहा कि दशकों से जिसकी आवश्यकता थी सरकार ने उस पर तीन दिन पहले फैसला लिया है। तालचर फर्टिलाइजर प्लांट की आधारशिला रखते हुए पीएम ने कहा कि वे फिर लौटकर आएंगे और इस प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे। कांग्रेस की सरकार पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि उनकी नीयत और नीतियां ऐसी रहीं कि जो कारखानें बंद हुए और वे कभी शुरु ही नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने तालचर प्लांट को शुरू करने का सिर्फ फैसला ही लिया लेकिन आगे कुछ भी नहीं हुआ। 

यहां बता दें कि प्लांट की नींव रखते हुए पीएम ने कहा कि यह राष्ट्र निर्माण की अहम धुरी बनेगा और इस प्लांट से विकास को नई गति मिलना तय है। पीएम मोदी ने कहा कि इस काम को 36 महीने के भीतर शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्लांट का काम शुरू होने के बाद मैं फिर आप सभी के सामने आऊंगा और इसका लोकार्पण करूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्लांट से इन क्षेत्रों में विकास को एक नया रफ्तार मिलेगा।

ये भी पढ़ें -सीबीआई में ‘वर्चस्व की लड़ाई’ आई सामने, निदेशक और अस्थाना ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप


गौर करने वाली बात है कि पीएम ने ओडिशा की जनता के सामने सरकार की 4 सालों की उपलब्धियों को भी गिनाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 4 सालों में करोड़ों गरीबों को बैंक से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने जनधन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे चलते ओडिशा में एक करोड़ 30 लाख लोग इससे जुड़ चुके हैं। पीएम ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से केन्द्र की आयुष्मान योजना को राज्य में लागू करने का अनुरोध भी किया। 

यहां गौर करने वाली बात है कि पीएम ओडिशा में कोयला परिवहन के लिए एमसीएल द्वारा निर्मित 53.1 किमी लंबी झारसुगुडा-सेरडेगा रेलवे लाइन, एनटीपीसी और महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) की खानें और हवाई अड्डा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एमसीएल की गर्जनबहल ओपन कास्ट खान का उद्घाटन करेंगे। इस खान में 23 करोड़ टन का कोयला ब्लॉक भंडार है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता खान 1.3 करोड़ टन होगी। 

 

Todays Beets: