Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती की, उतनी ही बड़ी सजा मिलेगी, सेना को दी पूरी छूट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE - आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती की, उतनी ही बड़ी सजा मिलेगी, सेना को दी पूरी छूट

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद के खात्मे के लिए अपनी सरकार को प्रतिबद्ध बताया। उन्होंने कहा कि इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है, ये मैं भली भांति समझ रहा हूं। इस समय जो देश की जो इच्छाएं हैं, जो कर गुजरने की इच्छाएं हैं वह स्वाभाविक है। हमने अपने सुरक्षाबलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूर भरोसा है। मुझे पूरा भरोसा है कि देशभक्ति के रंग में रंगे लोग सही जानकारियां ही हमारी एजेंसियों तक पहुंचाएंगे, ताकि आतंक को कुचलने में हमारी लड़ाई और तेज हो सके। मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकतें हैं, जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी। 

आलोचना करने वालों का भी आदर करता हूं

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय जो हमारी सरकार की आलोचना कर रहे हैं, मैं उनकी भावनाओं का आदर करता हूं। आलोचना करने का उन्हें अधिकार भी है, लेकिन मेरा उन लोगों से अनुरोध है, यह समय भावुक है। पक्ष में या विपक्ष में हम सब राजनीतिक छिंटाकशी से दूर रहें । इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है, और हमारी आवाज एक सुर में विश्वपटल पर सुनाई देनी चाहिए। पूरे विश्व में अलग थलग पड़ चुका हमारे पड़ोसी देश, अगर ये समझ रहा है कि जैसी साजिशें वह रच रहा है उससे भारत में अस्थिरता पैदा कर पाएगा, तो वह ऐसा ख्वाब देखना छोड़ दे। ऐसा कभी नहीं होने वाला।


हम मुंहतोड़ जवाब देंगे

पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हमारे पड़ोसी देश को अगर ऐसा लगता है कि ऐसी वारदातों को अंजाम देकर ,अगर वह सोचता है कि हमें अस्थिर कर सकता है तो वह जान ले कि ऐसा कभी नहीं होने वाला। 130 करोड़ हिंदुस्तानी ऐसे हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।  कई देशों ने बहुत की स्पष्ट शब्दों में इस हमले की निंदा करते हुए भारत को समर्थन देने का विश्वास दिलाया है। इन देशों से आह्वान करता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ सभी शक्तियों को एकजुट होकर आतंकवाद को खत्म करना ही होगा। आतंकवाद के खिलाफ जब सभी देश एक साथ लड़ेंगे तो आतंकवाद कुछ समय से ज्यादा नहीं टिक पाएगा। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के हमारा मन दुख के साथ गुस्से में है। हमारे वीर सपूतों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमारा जवान दो सपनों के लिए अपना जीवन दांव पर लगाता है पहला देश की सुरक्षा और दूसरा देश की समृद्धि। 

Todays Beets: