Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिमाचल में गिरते तापमान के बीच चढ़ा सियासी पारा, पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज करेंगे जनसभाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हिमाचल में गिरते तापमान के बीच चढ़ा सियासी पारा, पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज करेंगे जनसभाएं

हिमालय की गोद में बसे हिमाचल प्रदेश में बढ़ती ठंड के साथ सियासी गर्मी तेज होती जा रही है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की जीत को हर हाल में अपनी तरफ करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के दिग्गज जुटे हुए हैं। जनसभाओं का दौर चल रहा है। जुमान हमले तेज हो रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। पहा़ड़ पर आज सियासी घमासान होगा। प्रधानमंत्री मोदी जहां बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

पीएम की रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में जमे हुए हैं। एक के बाद एक जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की आज मंडी के सुंदरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहपुर के रैत और कांगड़ा के पालमपुर में भी रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री कल भी हिमाचल प्रदेश में ही रहेंगे। रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हिमाचल में चुनावी रैलियां करेंगे।

राहुल भी पीछे नहीं


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात के दौरे के बाद अब हिमाचल में हुंकार भरेंगे। राहुल गांधी आज उना और चंबा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल की ये जनसभाएं हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों में होंगी। 

9 नवंबर को मतदान

आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। यानी चुनाव प्रचार के लिए अभी राजनीतिक दलों के पास महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सियासी पार्टियां चुनाव प्रचार के आधिरी चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती हैं। चुकी यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के  बीच ही है इसलिए दोनों ही दलों के दिग्गज यहां मोर्चा संभाले हुए हैं। दोनों पार्टियों ने अपने सीएम उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित किया है तो कांग्रेस ने एक बार फिर निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यहां कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है तो बीजेपी के सामने सत्ता में वापसी का लक्ष्य। 

Todays Beets: