Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM modi LIVE - भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में बना महाशक्ति , लो अर्थ ऑर्बिट में लाइव सेटेलाइट को मार गिराया

अंग्वाल संवाददाता
PM modi LIVE - भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में बना महाशक्ति , लो अर्थ ऑर्बिट में लाइव सेटेलाइट को मार गिराया

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह 12 बजे देश के नाम एक संदेश देते हुए कहा आज 27 मार्च कुछ ही समय पूर्व भारत ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हांसिल की है । भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति में दर्ज करा दिया है। अब तक दुनिया के तीन देश अमेरिका , रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी। अब भारत चौथा देश है, जिसने आज यह मुकाम हासिल किया । हर हिन्दुस्तानी के लिए इससे ज्यादा खुशी का पल नहीं हो सकता। कुछ समय पहले हमारे वैज्ञानिकों ने 300 किमी दूर लो अर्थ ऑर्बिट में एक लाइव सेटेलाइट को मार गिराया है। भारत ने इसे एंटी सेटेलाइट मिसाइल से मार गिराया है। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ किया कि भारत की यह उपलब्धि किसी देश के खिलाफ किसी योजना का हिस्सा नहीं है। यह हमारी सुरक्षा का एक हिस्सा है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह लाइव सैटेलाइट पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे A-set मिसाइल द्वारा मारा गिराया गया है। यह मिशन 3 मिनट में पूरा किया गया । मिशन शक्ति ऑपरेशन अत्यंत कठिन था, जिसमें उच्च कोटि की क्षमता चाहिए थी, जिसे वैज्ञानिकों ने प्राप्त कर लिया है। हम सभी भारतीयों के लिए यह खुशी की बात है कि इस असाधारण मिशन को उन्होंने पूरा कर लिया है। अंतरिक्ष आज हमारी जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। आज हमारे पास पर्याप्त संख्या में उपग्रह हैं, जो अलग अलग क्षेत्र में अपना सहयोग दे रहे हैं, जैसे शिक्षा, सुरक्षा , संचार , एंटरटेंटमेंट , नेविगेशन , मेडिकल । इसका लाभ इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मिल रहा है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह परिक्षण किसी भी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन नहीं करता। हमारा यह मिशन लोगों के कल्याण के लिए हैं। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की दृष्टि से यह ऑपरेशन जरूरी था। उन्होंने कहा- भारत ने अंतरिक्ष में जो काम किया है उसका उद्देश्य भारत का विकास और अंतरिक्ष क्षेत्र में तरक्की की ओर एक कदम है। यह महत्वपूर्ण है कि हम आगे बढ़े और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें।

वह बोले- हमें अपने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए आधुनिक बदलाव करने ही होंगे। भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास से करना ही हमारा लक्ष्य है। मुझे अपने लोगों की प्रतिबध्यता और कर्मठता और योग्यता पर पूरा विश्वास है। हम एक सुरक्षित भारत का निर्माण करेंगे , मैं ऐसे भारत की कल्पना करता  हूं जो अपने समय से दो कदम आगे की सोचे और चलने की हिम्मत रखे। सभी देशवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई ।


बता दें कि पीएम मोदी ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से एक संदेश जारी करते हुए अपने इस संदेश की जानकारी लोगों को दी थी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था -मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 - 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा। साथ ही उन्होंने लिखा था कि उनका संदेश टीवी , रेडियो और सोशल मीडिया के जरिए सुना जा सकेगा। इसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि पीएम मोदी पाकिस्तान से जुड़ी कोई ऐसी सुचना दे सकते हैं, जिसका देशवासी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

Todays Beets: