Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- पीएम मोदी की मौजूदगी में तेल की कीमतों को लेकर मंथन, देश-विदेश के कई दिग्गज बैठक में रहेंगे मौजूद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE- पीएम मोदी की मौजूदगी में तेल की कीमतों को लेकर मंथन, देश-विदेश के कई दिग्गज बैठक में रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली । देश में तेल की कीमतों के बढ़ते के चलते अब केंद्र की मोदी सरकार भी परेशानी महसूस कर रही है। इसी के मद्देनजर सोमवार दोपहर मोदी सरकार इस मुद्दे पर एक अहम बैठक करने जा रही है, जिसमे खुद पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी सोमवार को तेल और गैस क्षेत्र की भारत समेत दुनिया की कंपनियों के CEO के साथ ताजा हालात पर मंथन करेंगे। इतना ही नहीं बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पड़ने वाले असर पर चर्चा होगी। अब से थोड़ी देर बाद तेल और गैस क्षेत्र में दुनिया के कई दिग्गजों समेत भारत की कई कंपनियों के उच्च अधिकारी इस बैठक में हिस्से लेंगे। 

नीति आयोग कर रहा बैठक आयोजित

जानकारी के अनुसार, तेल की कीमतों को लेकर हालिया घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग ने इस बैठक का आयोजन किया है। इसमें तेल और गैस क्षेत्र की भारत समेत दुनिया की कंपनियों के CEO पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे। समझा जा रहा है कि बैठक में कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध की चुनौतियों पर विचार विमर्श होगा। 

निवेश आकर्षित करने पर होगी चर्चा

सूत्रों ने बताया कि तीसरी सालाना बैठक में तेल, गैस खोज और उत्पादन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने पर भी चर्चा होगी. बैठक में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के महासचिव मोहम्मद बारकिंदो और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे।


एक बार फिर बढ़े दाम 

जहां एक ओर तेल की कीमतों को लेकर सोमवार पीएम मोदी बैठक करने वाले हैं, वहीं सुबह डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई. हालांकि, सोमवार को पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है। दिल्ली में आज पेट्रोल 82.72 और डीजल की कीमत 75.46 रुपये प्रति लीटर है। 

कौन कौन होगा बैठक में शामिल

जानकारी के मुताबिक , इस बैठक में सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए अल फलीह, बीपी के सीईओ बॉब डुडले, टोटल के प्रमुख पैट्रिक फॉयेन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और वेदांता के प्रमुख अनिल अग्रवाल के सोमवार की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। 

Todays Beets: