Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

TIMES पत्रिका ने मोदी को फिर अपने कवर पर छापा- विवादित उपाधी देते हुए लिखा - डिवाइडर इन चीफ', 'रिफॉर्मर'

अंग्वाल न्यूज डेस्क
TIMES पत्रिका ने मोदी को फिर अपने कवर पर छापा- विवादित उपाधी देते हुए लिखा - डिवाइडर इन चीफ

नई दिल्ली । International Magazine '' TIMES '' ने अपने नए संस्करण में पीएम नरेंद्र मोदी को अपने कवर पेज पर छापा है । अपने 20 मई वाले संस्करण में इस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ने पीएम मोदी को एक विवादित उपाधी देते हुए उन्हें "India's Divider in Chief" यानी  'भारत को प्रमुख रुप से बांटने वाला ' करार दिया है। पत्रिका के अपने एशिया एडिशन ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी कवर स्टोरी की है, जिसमें मोदी सरकार के कामकाज का उल्लेख किया गया है । साथ ही लिखा गया है कि पीएम मोदी ने भारत में हिन्दू-मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई । लेख में कहा गया है कि 2017 में यूपी में जब भाजपा चुनाव जीती तो भगवा पहनने वाले और नफरत फैलाने वाले एक महंत को सीएम बना दिया ।

अन्य लेख में मोदी की आर्थिक नीतियों की तारीफ

इतना ही नहीं मोदी सरकार के 5 सालों के कार्यकाल को केंद्र में रखते लिखी गई इस स्टोरी का शीर्षक कुछ इस तरह रखा गया है .  “Can the World's Largest Democracy Endure Another Five Years of a Modi Government?” इतना ही नहीं इस स्टोरी में टाइम ने 1984 के सिख दंगों और 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र है । हालांकि इस संस्करण की एक अन्य स्टोरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ भी की गई है । जीएसटी लागू करने के लिए पीएम की सराहना की गई है और और कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने भारत की जटिल टैक्स व्यवस्था को सरल और सहज कर दिया।

राजीव गांधी की पारिवारिक 'खास छुट्टी' में साथ थे बिग बी और ये करीबी दोस्त-रिश्तेदार- परिजन

सिख दंगों का भी जिक्र

बता दें कि TIMES ने अपने नए संस्करण में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जहां अपनी कवर स्टोरी की है , वहीं एक अन्य स्टोरी भी की है । इसमें से कवर स्टोरी में जहां पीएम मोदी को एक विवादित उपाधी देते हुए कुछ मुद्दों पर आलोचना भी की गई है, वहीं इस स्टोरी में भारत में हुए सिख दंगों के साथ गुजरात के दंगों का भी जिक्र किया गया है ।

LIVE - सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में मध्यस्ता का समय 15 अगस्त तक बढ़ाया ,CJI बोले- रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं

मोदी ने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए इच्छा नहीं जताई

आतिश तासीर नाम के लेखक ने अपनी इस कवर स्टोरी में नेहरू के समाजवाद और भारत की मौजूदा सामाजिक परिस्थिति की तुलना की है । आतिश तासीर नाम के पत्रकार द्वारा लिखे गए इस आलेख में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने हिन्दू और मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए कोई इच्छा नहीं जताई । लेख में कहा गया है कि मोदी ने भारत के महान शख्सियतों पर राजनीतिक हमले किए । मसलन नेहरू पर भी । लेख में कहा गया है कि मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं ।


पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद सदस्य का बड़ा दावा , गहरे संकट की ओर बढ़ रही है भारतीय अर्थव्यवस्था

मोदी को उन्मादी भीड़ का दोस्त बताया

तासीर ने अपने लेख में लिखा है कि मोदी का सत्ता में आना इस बात को दिखाता है कि भारत में जिस कथित उदार संस्कृति की चर्चा की जाती थी वहां पर दरअसल धार्मिक राष्ट्रवाद, मुसलमानों के खिलाफ भावनाएं और जातिगत कट्टरता पनप रही थी । इतना ही नहीं इस लेख में 1984 के सिख दंगों और 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र किया गया है । कहा गया कि 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस भी आरोप मुक्त नहीं है लेकिन फिर भी इसने दंगों के दौरान उन्मादी भीड़ को खुद से अलग रखा । लेकिन नरेंद्र मोदी 2002 के दंगों के दौरान अपनी चुप्पी से 'उन्मादी भीड़ के दोस्त' साबित हुए । तासीर ने अपने इस लेख में लिंचिंग और गाय के नाम पर हुई हिंसा का भी जिक्र किया गया है ।

अन्य लेख में जमकर तारीफ

वहीं इस मैग्जीन के एक दूसरे लेख में पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ भी की गई है । इयान ब्रेमर नाम के पत्रकार ने लिखा है कि मोदी ही वो शख्स है जो भारत के लिए डिलीवर कर सकते हैं। इस लेख में जीएसटी लागू करने के लिए पीएम की सराहना की गई है और और कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने भारत की जटिल टैक्स व्यवस्था को सरल और सहज कर दिया। लिखा गया है कि मोदी ने देश में बुनियादी ढांचे में जमकर निवश किया । नई सड़कों का निर्माण, हाईवे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और एयरपोर्ट ने देश की दीर्घकालीन आर्थिक संभावनाओं में आशा का संचार कर दिया है. कई ऐसे गांवों में बिजली पहुंची हैं जहां 70 सालों से अंधेरा था ।

 

 

 

Todays Beets: