Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी LIVE- बाड़मेर में कांग्रेस के खिलाफ बोला हल्ला, ऑयल रिफाइनरी का शुभारंभ कर कहा- पत्थर जड़ने से काम नहीं चलता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी LIVE- बाड़मेर में कांग्रेस के खिलाफ बोला हल्ला, ऑयल रिफाइनरी का शुभारंभ कर कहा- पत्थर जड़ने से काम नहीं चलता

बाड़मेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे आधुनिक ऑयल रिफाइनरी का शुभारंभ करने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला। इस दौरान कांग्रेस के इस रिफाइनरी के पहले से ही उद्घाटन की बातों को खारिज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केवल पत्थर जड़ने से काम नहीं चलता, आगे भी काम करने होते हैं। कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ पत्थर जड़कर लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। काम शुरू करने की बात कहकर काम को खत्म भी करना होता है। हालांकि कांग्रेस ने सिर्फ काम शुरू करके लोगों को गुमराह करने का काम किया। इस दौरान उनके साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने राज्य की सीएम वसुंधरा राजे की भी जमकर तारीफ की। 

पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वसुंधरा जी और धर्मेंद्र प्रधान ने रिफाइनरी शुरू करने का कार्यक्रम मनाया, इसके बाद जब कोई सरकार पत्थर जड़ेगी तो लोग पूछेंगे कि काम शुरू करने की तारीख बताओ। उन्होंने कहा कि पत्थर जड़ने से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है, जब काम शुरू होता है तभी विश्वास होता है। 

उन्होंने कहा कि अभी जब मुझे रिफाइनरी वाले इसके बारे में बता रहे थे, तो मैंने उनसे पूछा कि उद्घाटन की तारीख बताइए। पीएम बोले कि ये समय संकल्प से सिद्धि का समय है. 2022 से पहले तक रिफाइनरी का उद्घाटन होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये वीरों की धरती है, बलिदान की धरती है, भारत के बलिदान की शायद ही ऐसी कोई कहानी होगी, जिसमें यहां के शहीदों की गाथा न हो, मैं ऐसे वीरों को नमन करता हूं। 


PM मोदी ने इस दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, बीजेपी नेता जसंवत सिंह का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में इतिहास को भुला देने की परंपरा रही। उन्होंने कहा कि इजरायल के पीएम इन दिनों भारत के दौरे पर हैं, देश की आजादी के बाद मैं पहला पीएम था जो इजरायल गया था।

उन्होंने कहा कि जब मैं इजरायल गया तो मैं हाइफा गया, तो प्रथम विश्वयुद्ध में हाइफा को मुक्त कराने के लिए जिन भारतीय वीरों ने बलिदान दिया था उन्हें श्रद्धांजलि दी। उस दौरान सैनिकों का नेतृत्व राजस्थान के मेजर दलपत सिंह ने किया था. दिल्ली में तीन मूर्ति चौक उनकी याद में बना है, अब उसका नाम तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया है।

Todays Beets: