Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लाभार्थियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लेकर आ रही बस पर हमला 3 घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लाभार्थियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लेकर आ रही बस पर हमला 3 घायल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जयपुर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे में वो आज केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से संवाद करेंगे। पीएम आज तक योजनाओ के लाभार्थियों से सोशल मीडिया और रेडियों के जरिए बातचीत करते थे, लेकिन जयपुर में ऐसा पहली बार होगा जब पीएम लाभार्थियों से सीधे तौर पर संवाद करेंगे। बता दें कि पीएम 2 घंटे 15 मिनट जयपुर में रहेंगे। प्रधानमंत्री अमरूदों के बाग में केंद्र और प्रदेश सरकार की 12 विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लगभग 2.50 लाख लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।

इस प्रकार होगा कार्यक्रम

-दोपहर 1.10 बजे सड़क मार्ग से अमरूदों के बाग पहुंचेंगे पीएम

-दोपहर 1.15 से 2.15 बज तक लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

-दोपहर 2.20 बजे सभा स्थल से SMS स्टेडियम रवाना होंगे।

-दोपहर 2.30 बजे स्टेडियम से जयपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे।

-दोपहर 2.55 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो

राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने 33 जिलों के लाभार्थियों को 5579 बसों से संवाद स्थान पर लगाने की व्यवस्था की गई है।


गौरतलब है कि राजस्थान में पीएम मोदी की लाभार्थी सभा को ध्यान में रखते हुए राज्य में होने वाली न्यायिक परीक्षा को टाल दिया गया है। साथ ही शिक्षकों की काउंसलिंग भी आगे बढ़ा दी गई है। वहीं जयपुर के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है।

क्या है खास

इस संवाद में आने वाले लाभार्थियों को खास बैग और दुपट्टों की तैयारी की गई है। हर योजना के लाभार्थी को योजना के हिसाब से अलग-अलग रंग के दुपट्टे रैली के दौरान पहनाने होंगे।

वहीं ताजा जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की इस रैली से पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया है। लाभार्थियों को लेकर बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी और रास्ते में ही यह बस  गैंगवार का शिकार हो गई।

बताया जा रहा है कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को लेकर बीती रात बस जैसलमेर से जयपुर लेकर आ रही थी। रास्ते में जोधपुर के पास यह बस बदमाशों के बीच हो रही फायरिंग की चपेट में आ गई, जिससे बस में सवार तीन लाभार्थी घायल हो गए।

जैसलमेर की फतेहगढ़ तहसील के रहने वाले नगसिंह खेताराम मनोहर फायरिग में घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल मनोहर को मामूली चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि बाकी दो घायलों का जेएलएन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

 

Todays Beets: