Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जीएसटी में खामियां नजर आती हैं तो उद्योग जगत अपने सुझाव दे - पीएम मोदी

अंग्वाल संवाददाता
जीएसटी में खामियां नजर आती हैं तो उद्योग जगत अपने सुझाव दे - पीएम मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया बिजनेस रिफॉर्मस कार्यक्रम में देश के दिग्गज कारोबारियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 3 सालों से कारोबार में अधिकाधिक सहूलियत देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने जीएसटी के फैसले को इस दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस दिशा में कई बड़े फैसले ले रही है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर उद्योग जगत को जीएसटी में खामिंया लग रही हैं तो वह खुलकर इस बारे में अपने सुझाव दे, ताकि इनको दूर किया जा सके। 

ये भी पढ़ें- 'शाह-जादा' के बाद अब NSA अजित डोभाल के बेटे शौर्य पर 'संग्राम', राहुल गांधी ने ट्वीट कर उठाया मुद्दा

वर्ल्‍ड बैंक में कारोबार की सुविधा के लिहाज से भारत की रैंकिंग में 30 अंकों की उछाल का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा इस रैंकिंग पर सवाल उठाने के बजाय साथ में मिलकर काम करने की जरूरत है। हमारा काम लोगों की जिंदगियों में बदलाव लाना है और सरकार पिछले तीन सालों से इसी लक्ष्‍य के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा, कुछ लोगों को भारत की रैंकिंग 142 से 100 होने की बात समझ नहीं आती है, इनको फर्क नहीं पड़ता और इसमें कुछ लोग ऐसे हैं जो पहले वर्ल्‍ड बैंक में रह चुके हैं, वो आज भी भारत की रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं।


ये भी पढ़ें- अचूक 'गाइडेड बम' तैयार, देश की सीमाओं की सुरक्षा होगी मजबूत, जल्द ही सेना को सौंपा दिया जाएगा बम

उन्‍होंने सवालिया लहजे में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि Bankruptcy code जैसे सुधार आपके समय में होते तो ये सौभाग्‍य आपके हिस्‍से ना आता क्‍या? करना कुछ नहीं और जो कर रहा है, उससे सवाल पूछ रहे हैं. मैं ऐसा पीएम हूं जिसने वर्ल्‍ड बैंक की बिल्डिंग भी नहीं देखी है, जबकि पहले वर्ल्‍ड बैंक को चलाने वाले लोग यहां बैठा करते थे। 

Todays Beets: