Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने दावोस रवाना, मोदी के संबोधन से होगा आगाज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने दावोस रवाना, मोदी के संबोधन से होगा आगाज

नई दिल्ली। दावोस में आज यानी कि सोमवार से विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) का 5 दिवसीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के बड़े व्यापारियों और सिने जगत के कलाकारों के साथ दावोस के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी के संबोधन के साथ इस सम्मेलन का आगाज होगा। यह समारोह दुनिया भर के लोगों के लिए इस वजह से भी खास होगा क्योंकि पहली बार ये विदेशी मेहमान भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखेंगे और उन्हें हर रोज योग सत्र में शामिल होने का मौका मिलेगा। 

स्विट्जरलैंड में आज से विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन का आगाज 

गौरतलब है कि इस सम्मेलन में पीएम दुनिया भर के व्यापार, राजनीति, कला, अकादमी और सिविल सोसाइटी क्षेत्र के तीन हजार नेता डब्ल्यूईएफ की इस 48वीं वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। साथ ही 130 प्रतिनिधियों वाला भारतीय दल भी वहां पहुंच रहा है। यह इस बैठक में पहुंचने वाला अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है। ग्लैमर में भी भारत दूसरे देशों पर भारी पड़ेगा। इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट ब्लेंचेट और संगीतकार एलन जॉन होंगे, तो बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को भी क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

बेहद खूबसूरत माहौल में होगा सम्मेलन

यहां बता दें कि इन तीनों कलाकारों को यह अवॉर्ड दुनिया की सुधार की दिशा में काम करने के लिए मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि यह सम्मेलन बर्फ से ढंके आल्पस पर्वत के पास स्थित रिजार्ट टाउन के बेहद खूबसूरत माहौल में होगा। इस बार सम्मेलन की थीम ‘क्रिएटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड’। डब्ल्यूईएफ के चेयरमैन क्लाउस श्वाब सोमवार शाम को थीम की घोषणा के साथ सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। 


देसी व्यंजनों का लुत्फ

ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि पीएम मोदी मंगलवार को अपने संबोधन में बताएंगे कि भारत दुनिया भर से निवेश के लिए तैयार है। भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में विकास इंजन की भूमिका अदा कर सकता है। इसी दिन शाम को भारत की ओर से देसी व्यंजनों के स्वाद से भरपूर स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें युवा और नए भारत की झलक मिलेगी। 

बीस साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

मोदी बीस साल बाद दावोस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1997 में एचडी देवगौड़ा दावोस गए थे। प्रधानमंत्री की यह यात्रा सिर्फ 24 घंटे की होगी लेकिन उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त और अहम होगा। वह दुनिया भर की कंपनियों के 60 सीईओ के साथ डिनर करेंगे और 120 अन्य उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 

Todays Beets: