Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - 84 दंगों पर राहुल के गुरू पित्रोदा बोले - 'हुआ सो हुआ' , यही है कांग्रेस का चरित्र - मानसिकता और इरादा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE - 84 दंगों पर राहुल के गुरू पित्रोदा बोले -

रोहतक । लोकसभा चुनावों के छठे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित एक रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के गुरू और राजीव गांधी के करीबी रहे सैम पित्रोदा ने 84 के सिख विरोधी दंगों के बारे में कहा है - जो हुआ, सो हुआ । देश के इतिहास में इतनी बड़ी घटना हो गई , बड़ी संख्या में लोगों को मार दिया गया लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि जो हुआ, सो हुआ । ये कांग्रेस का चरित्र , मानसिकता और इरादा है।  कांग्रेस के लिए मनुष्‍यों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है, ऐसी कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं से बचकर रहना होगा । उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा - चिलचिलाती धूम में आप जो तपस्य़ा कर रहे हैं, आपकी ये तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं विकास करके आपकी तपस्या को सफल बनाउंगा । वहीं सैम पित्रोदा के इस बयान पर शुक्रवार को अमृतसर में भाजपा और अकाली दल के नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पित्रोदा द्वारा माफी मांगने की बात कही ।

भाजपा जब अकेले अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी तो मोदी-अमित शाह की कैसे बन जाएगी - नितिन गडकरी

कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा के 84 के सिख विरोधी दंगों को लेकर गुरुवार को उनके बयानों पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ ही पित्रोदा से मांफी की मांग की । उन्होंने कहा - दिल्ली से हजारों की संख्या में सिख भाई-बहनों को, अपने परिवार को लेकर भागना पड़ा, अपना घर-बार छोड़ना पड़ा, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ । देशश पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस कितनी असंवेदनशील रही है, उसका प्रतीक सिख दंगों पर कल बोले गए तीन शब्द हैं- 'हुआ तो हुआ'।

भाजपा जब अकेले अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी तो मोदी-अमित शाह की कैसे बन जाएगी - नितिन गडकरी


वह बोले - हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में सिखों को निशाना बनाया गया। इसका नेतृत्व कांग्रेस ने किया। ये पाप कांग्रेस के हर छोटे-बड़े नेता ने किया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है “हुआ तो हुआ ।मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - आपको कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहने की जरुरत है। कांग्रेस ने 70 साल तक देश कैसे चलाया है, उनका दिमाग कैसे चलता है, उनकी खोपड़ी में कैसा अहंकार भरा है ये कल केवल 3 शब्दों में उन्होंने खुद ही समेट दिया । दिल्ली में जो कांग्रेस के नामदार हैं, उनके जो रिश्तेदार हैं, उन्होंने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मिलकर क्या-क्या गुल खिलाए हैं, ये भी पूरा देश जानता है ।

TIMES पत्रिका ने मोदी को फिर अपने कवर पर छापा- विवादित उपाधी देते हुए लिखा - डिवाइडर इन चीफ', 'रिफॉर्मर'

मोदी बोले - कांग्रेस ने किसान के साथ-साथ कांग्रेस ने शहीदों को भी नहीं छोड़ा। वन रैंक-वन पेंशन हो, पुलिस मेमोरियल हो या सैनिकों के लिए राष्ट्रीय स्मारक हो, कांग्रेस ने इन सब पर धोखा दिया। हमारी सरकार ने ये सारे काम किये हैं।

मोदी ने कहा - जब समझौता ब्लास्ट हुआ था, तो पाकिस्तान के आतंकियों को भगा दिया गया और निर्दोष लोगों को फंसा दिया। कांग्रेस के दरबारियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु किया कि ये हिंदु आतंकवाद है। इतना ही नहीं वह बोले - कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए समर्थ लोगों का अपमान किया जाता है, उनकी पहचान को ऊपर नहीं उठने दिया जाता है। भाखड़ा-नांगल डैम की सोच, सर छोटूराम की थी, लेकिन उनको कभी इसका क्रेडिट ही नहीं दिया गया।

 

Todays Beets: