Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - पूर्व की सरकारों ने सेना के हाथ-पांव 'बांधकर' कहा- आतंकवाद से मुकाबला करो, अब मेरा देश बदल गया है

अंग्वाल संवाददाता
PM मोदी LIVE - पूर्व की सरकारों ने सेना के हाथ-पांव

नोएडा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के ग्रेटर नोएडा में कहा कि एक समय नोएडा की पहचान घोटालों और सरकारी धन के दुरुपयोग करने वाले शहर के रूप में होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। पहले के मुकाबले नोएडा और ग्रेटर नोएडा की छवि में सुधार आया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष को भी घेरा । उन्होंने कहा- 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने आतंकी हमला किया था। सारे सबूत पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं की तरफ जा रहे थे। लेकिन भारत ने क्या किया, पाकिस्तान को कैसे जवाब दिया। खबरें तो ये भी हैं कि उस समय भी हमारी वायुसेना ने कहा था कि हमें खुली छूट दीजिए। लेकिन हमारे सुरक्षाबलों को छूट नहीं दी गई। उनके हाथ-पैर बाँध कर कहा गया कि आतंक का मुकाबला करिए। क्या ऐसे देश की सुरक्षा होती है, क्या देश के दुश्मन के साथ ऐसी नरमी दिखनी चाहिए।

विपक्ष की नींद हो रही हराम

पीएम मोदी ने नोएडा पहुंचते ही दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि आप यहां मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं और वहां कुछ लोगों (विपक्ष) की नींद हराम हो रही है।

मेरा देश बदल रहा है

पीएम मोदी ने कहा- वो भी कुछ दिन थे, जब नोएडा, ग्रेटर नोएडा की पहचान सरकारी धन की लूट, टेंडर में होने वाले खेल, जमीन आवंटन में घोटाले से होती थी। आज नोएडा की पहचान विकास और रोजगार से है। मेरा देश, मेरा उत्तर प्रदेश वाकई बदल रहा है। 2014 से पहले मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्रियां थी। आज करीब सवा सौ फैक्ट्रियां देश में मोबाइल बना रही हैं। इसमें से बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां नोएडा में हैं ।

...खबर चलती थी दो दिन का कोयला बचा है


पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि देश के लोग वो दिन नहीं भूल सकते, जब टीवी चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज चला करती थी कि पावर प्लांट्स में एक दिन-दो दिन का ही कोयला बचा है। लेकिन आज हमने दो और बड़े पावर प्लांट्स का शिलान्यास यहां से किया गया है। हमारी सरकार, 21वीं सदी में देश की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है । आजादी के बाद से 2.5 करोड़ परिवार अंधेरे में जिंदगी जी रहे थे, उनके घरों में सौभाग्य योजना के अंतर्गत उजाला लाया गया। 2.5 करोड़ परिवारों के घरों में बिजली आपके वोट की वजह से ही आई है। इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है।

150 करोड़ LED बल्ब वितरित किए

उन्होंने कहा- आज देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, हमारी सभ्यता से जुड़े अहम स्थान दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियॉलॉजी का एक भव्य कैंपस यहां बनकर तैयार हुआ है। हमारी सरकार और कुछ कंपनियों द्वारा देश में 150 करोड़ LED बल्ब वितरित किए गए हैं और इससे करीब 50 हजार करोड़ रुपये के बिजली के बिल की बचत हो रही है।

 

 

 

Todays Beets: