Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - पिछली सरकार ने काशी को भोले भरोसे छोड़ दिया था, अब लोगों ने देखा विकास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE - पिछली सरकार ने काशी को भोले भरोसे छोड़ दिया था, अब लोगों ने देखा विकास

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीएचयू दुनिया का नॉलेज सेंटर बनेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी को पूर्वी भारत का द्वार बनाया जा रहा है। इस दौ    रान उन्होंने 557 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात वाराणसी के लोगों को दी, जिसमें कुछ योजनाओं का उद्घाटन किया तो कुछ का शिलान्यास किया। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पिछली सरकार ने काशी को भोले के भरोसे ही छोड़ दिया था लेकिन पिछले 4 सालों में काशी का विकास सबने देख लिया है। 

रिंग रोड का काम तेजी से हो रहा

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने रिंग रोड का काम तेजी से आगे बढ़ाया, जबकि एसपी सरकार ने इसकी फाइल दबाई हुई थी, सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है ताकि लोगों को सड़क पर चलने में सहुलियत हो। 

 

एलईडी बल्बों से चमक रही काशी

पीएम ने कहा कि पूर्व में बाबा की नगरी रात में सुनसान हो जाती थी लेकिन  आज काशी की सड़कों पर एलईडी बल्ब लगने से ऐसा प्रतीत होता है मानों सड़कों पर गंगा की लहरों की प्रतिछाया देखी जा सके। सड़कों पर पर्याप्त उजाला नजर आता है। एलईडी बल्लों की मुहिम से लोगों को भी काफी लाभ मिला है। उनके घरों के बिजली के बिल भी अब कम आ रहे हैं। 

 

बदल रही है काशी

उन्होंने कहा, हम काशी में जो भी बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं , उसमें काशी की परंपराओं का ध्यान रखा जा रहा है। हम शहर की ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को समझते हुए बदलाव कर रहे हैं। इस शहर में आधुनिक व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है। चार सवा चार वर्ष पहले जब काशी वासी इस बदलाव के शब्द को लेकर निकले थे तो उन्हें आज कुछ परिवर्तन नजर आ रहे हैं।


 

भोले के भरोसे छोड़ दिया था काशी को 

पीएम ने इस दौरान कहा कि कि एक समय ऐसा था कि जब काशी को भोले के भरोसे छोड़ दिया गया था। लेकिन आज लोगों को बदलाव दिखा है। मुझे खुशी है कि हम बाबा की नगरी को विकास की ओर ले जाने में सफल हुए हैं। 

तारों के जाल से मिली मुक्ति

उन्होंने कहा- वो भी दिन थे कि जब काशी की ध्वस्त हो रही व्यवस्थाओं को देखते हुए यहां आने वाले लोगों को निराशा मिलती थी। बिजली के जालों के साथ ही यह शहर उलझी व्यवस्थाओं में जकड़ा हुआ था। तभी मैंने सोचा था कि हमें इस शहर को विकास की ओर ले जाना है। मुझे याद है कि सांसद बनने से पहले जब भी में यहां आता था तो शहरों में लटके बिजली के तारों को देखकर सोचता था कि आखिर कब इससे शहर को छुट्टी मिलेगी। आज शहर के एक हिस्से से लटके तार हट गए हैं। अन्य बिजलीकरण से जुड़ी पांच परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है, उनमें पुरानी काशी में बिजली के लटकते तारों से छुटकारा लक्ष्य है। 

 

बनारस को मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद

इससे पहले यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि वाराणसी ने कई साल में पहली बार ऐसा सांसद देखा है जो बिना थके अपने क्षेत्र के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने सोमवार को बिना किसी सुरक्षा के रेलवे स्टेशन का दौरा किया। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में किसी को भी काला रंग का कपड़ा पहनकर आने की इजाजत नहीं मिली है। इसके अलावा सभी लोगों को किसी भी प्रकार की काले रंग की वस्तु लाने की भी मनाही थी। 

Todays Beets: