Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - मैं चुनौती को भी चुनौती देना वाला इंसान , जब तक ये चौकीदार है देश तोड़ने वालों को सौ बार सोचना होगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE - मैं चुनौती को भी चुनौती देना वाला इंसान , जब तक ये चौकीदार है देश तोड़ने वालों को सौ बार सोचना होगा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि - मैं चुनौती को भी चुनौती देने वाला इंसान हूं, एक परिवार ने देश पर 55 साल तक राज किया, फिर भी दावा नहीं कर सकते हैं कि उन्होंने सारे काम पूरे कर दिए । मुझे 55 महीने ही हुए हैं, मुश्किल से मुश्किल काम हाथ में लेता हूं। मैंने कभी छुट्टी नहीं ली, ना आराम किया मैं लगातार काम कर रहा हूं । प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश में अलगाववाद को बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई है, जो तिरंगा जलाते हैं और जय हिंद की जगह भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं । उनके लिए भी कांग्रेस ने सहानुभूति है । जो भारत के संविधान को नहीं मानत ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का जो कानून है उसको खत्म करने का वादा कांग्रेस पार्टी ने किया है। एक तरफ इरादों वाली सरकार है, दूसरी तरफ सिर्फ और सिर्फ झूठे वादों वाले नामदार हैं। इन लोगों की तरह ही इनका घोषणा पत्र भी भष्ट होता है, बेइमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है। इसलिए उसे घोषणा पत्र नहीं 'ढकोसला पत्र' कहना चाहिए ।

पीएम मोदी ने कहा - इस बार का चुनाव वादों और इरादों के बीच का चुनाव है। ये भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव है। ये आपकी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा, आपके गौरव की रक्षा करने वालों और आपके परिधानों, आपकी परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों के बीच का चुनाव है । लेकिन आप आश्वस्त रहिए जब तक ये चौकीदार है, तब तक देश को तोड़ने के बारे में सोचने वालों को सौ बार सोचना पड़ेगा ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गैस देने का वादा नहीं किया था फिर भी 7 करोड़ से अधिक उज्ज्वला गैस सिलेंडर लोगों को दिए, स्वास्थ्य के नाम पर बड़ी बातें नहीं की थीं लेकिन हमने आयुष्मान योजना लागू की और गरीबों को मुफ्त में इलाज दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो काम मैं अपने हाथ में लेता हूं उसे पूरा करके ही रहता हूं. PM ने कहा कि एक तरफ इरादों वाली सरकार है तो दूसरी तरफ कांग्रेस का ढकोसलापत्र है जो झूठे वादों से भरा हुआ है। चाहे कैसी भी परिस्थिति हो चौकीदार कहता है कि जागते रहो, इसलिए इनके वादों से बच कर रहें। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 2004 से सभी को बिजली देने का वादा कर रही है, उन्होंने 2004, 2009 के घोषणापत्र में इसका वादा किया था। लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो 18000 से अधिक गांवों में बिजली नहीं थी जहां हमने उन्हें बिजली पहुंचाईं।


पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने देश में अलगाववाद बढ़ाने के लिए, हिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए, देश को गाली देने वालों को प्रोत्साहन देने की भी एक योजना बनाई । हमने स्वास्थ्य के नाम पर बड़ी-बड़ी लुभावनी बातें नहीं की थीं, लेकिन फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत लागू की।

ये अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए दिन रात एक करने वालों और दशकों तक अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा करने वालों का चुनाव है ।

 

Todays Beets: