Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के रास्ते बिश्केक जाने से किया मना , अब ओमान के एयरस्पेस का करेंगे इस्तेमाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के रास्ते बिश्केक जाने से किया मना , अब ओमान के एयरस्पेस का करेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी अब किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगे । पीएम मोदी की 13- 14 जून को होने बैठक के मद्देनजर भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की सैद्धांतिक अनुमति दे दी थी । लेकिन पीएम मोदी ने पाकिस्तान (Pakistan) के हवाई क्षेत्र का प्रयोग करने से मना कर दिया है । ऐसी खबर है कि अब पीएम मोदी बिश्केक जाने के लिए पाकिस्तान के बजाए ओमान के रास्ते अपना विमान ले जाएंगे ।

लंदन कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत अर्जी चौथी बार खारिज की , कहा - कर सकते हैं सबूतों से छेड़छाड़

विदित हो कि 13-14 जून को होने वाले इस सम्मेलन में पाकिस्तानी (Pakistan) प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल होंगे । बिश्केक जाने के लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान से पीएम मोदी के लिए अपना एयरस्पेस खोलने को कहा था ।  पाकिस्तानी (Pakistan) अधिकारी ने पुष्टि की कि इमरान खान सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से बिश्केक जाने की खातिर भारत सरकार के अनुरोध को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है । उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रियागत औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भारत सरकार को फैसले से अवगत कराया जाएगा । लेकिन इस सब के बीच पीएम मोदी ने पाकिस्तान के रास्ते जाने से मना कर दिया है ।

LIVE - कोलकाता में भाजपा के कैंडल मार्च में मचा 'कोहराम' , भाजपा कार्यकर्ताओं पर छोड़े गए आँसू गैस के गोले

विदित हो कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद से पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था। उसके बाद से उसने अपने 11 हवाई मार्गो में से दो हवाई मार्ग खोले हैं जो दक्षिणी पाकिस्तान (Pakistan) से गुजरते हैं ।


इमरान खान ने देर रात फिर किया राष्ट्र को संबोधित , 24000 अरब के कर्ज की जांच के लिए उच्च स्तरीय आयोग गठित

इस सब के बीच शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के बढ़ते खतरे सहित क्षेत्र की प्रमुख चुनौतियों से निपटने के बारे में भारत के रूख को स्पष्ट करने की उम्मीद है । मोदी के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद यह पहली बहुपक्षीय बैठक होगी जिसमें वह भाग लेने जा रहे हैं ।

 

 

Todays Beets: