Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - PM मोदी को मिला 14वां सियोल शांति पुरस्कार, बोले-यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं 130 करोड़ भारतवासियों का 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - PM मोदी को मिला 14वां सियोल शांति पुरस्कार, बोले-यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं 130 करोड़ भारतवासियों का 

नई दिल्ली  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में हैं। इस दौरान उन्हें 14वें सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के मद्देनजर मिला है । अब से पहले यह पुरस्कार किसी भारतीय को नहीं मिला है। इस सम्मान को पाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। इस दौरान उन्होंने इस पुरस्कार के रूप में मिले 200 हजार डॉलर की राशि को भारत में चल रही नमामी गंगे योजना के लिए दान दे दिया। इस दौरान उन्होंने पूरी दुनिया को वसुधैव कुटंबरकम का संदेश दिया। 

बता दें कि प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार 1990 से दिया जा रहा है। इस अवार्ड के लिए दुनियाभर से करीब 1300 नामांकन आए थे, जिसमें से अवॉर्ड कमेटी ने 150 उम्मीदवारों की एक सूची बनाई। इसके बाद इनमें से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चयन किया गया है। मोदी को यह पुरस्कार देते हुए कमेटी ने उन्हें दिए सम्मान को ‘द परफेक्ट कैंडिडेट फॉर द 2018 सियोल पीस प्राइज’ कहा है। असल में इससे पहले यह पुरस्कार अब तक संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल जैसी हस्तियों को मिल चुका है।

 


इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी हमले को लेकर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने भारत को हर तरह के समर्थन का भरोसा दिलाया। दोनों देशों की एजेंसियों में समझौता हुआ है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे।

 

इसी क्रम में PM मोदी ने गुरुवार को सियोल के योनसेई विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया था। इस अवसर पर कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जे-इन प्रथम महिला किम जूंग-सूक और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बापू के विचारों और सिद्धांतों में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसी मानव जाति के समक्ष आज मौजूद दो सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने की ताकत है। 

Todays Beets: