Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उरी जैसे फिदायीन हमले को अंजाम देने आए तीनों आतंकी ढेर - पुलिस महानिदेशक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उरी जैसे फिदायीन हमले को अंजाम देने आए तीनों आतंकी ढेर - पुलिस महानिदेशक

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि रविवार को उरी में नियंत्रण रेखा के पास जिन तीन आतंकियों को ढेर किया गया है, वो घाटी में एक बड़े आत्मघाती हमले की साजिश को अंजाम देने आए थे। पुलिस महानिदेशक एस पी वायड ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा- हमने उरी में आतंकियों पर हमला करने आए आतंकियों को ढेर करने के साथ ही एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। मारे गए आतंकी पिछले साल सेना के कैंप पर हुए हमले की तर्ज पर ही एक हमले को अंजाम देने आए थे। बता दें कि पिछले साल 18 सितंबर को, उग्रवादियों ने बाढ़ काटने के बाद उरी में ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला किया। घाटी में बड़े आतंकी हमलों में से एक इस आतंकी हमले में 19 सैनिकों की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें- पाक ने आतंकियों की नजर से दूर किए अपने परमाणु हथियार, बढ़ा रहा अपनी परमाणु शक्तियां

असल में रविवार सुबह, पुलिस को कलगी गांव में तीन आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। ऐसे में पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने गांव को घेर लिया । अपने घिरने की जानकारी मिलने पर आतंकियों ने फायरिंग करते हुए वहां आग लगा दी। इस दौरान दोनों ओर से काफी गोलीबारी हुई, जो कई घंटों तक चली गई। बाद में गांव में छिपे तीनों आतंकियों को इस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।


ये भी पढ़ें- GST का असर - दुकानदार 1 अक्तूबर से पुरानी MRP पर नहीं बेच सकेंगे सामान, बेचने वालों का सामान होगा जब्त

इस घटना के बाद पुलिस महानिदेशक एस पी वायड ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा-मारे गए आतंकियों के पास से मिले दस्तावेज काफी चौंकाने वाले हैं। ये आतंकी उरी जैसी एक और फिदायीन वारदात को अंजाम देने के मकसद से घाटी में आए थे। उरी, आतंकवादियों के लिए पसंदीदा और कम घुसपैठ मार्गों में से एक है। हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बहुत कम मुठभेड़ हुई हैं। हालांकि पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों और उनकी संबद्धता की पहचान प्रकट नहीं की, उन्होंने कहा कि वे विदेशी नागरिक हैं। वहीं पुलिस के प्रवक्ता एसपी मनोज कुमार ने भी कहा कि उरी मुठभेड़ में मारे गए तीनों पाकिस्तानी फिदायीन आतंकवादी एक खास साजिश को अंजाम देने के मकसद से आए थे, लेकिन उनकी साजिश को विफल कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- 2019 में पिछली बार से बड़ी जीत दर्ज करेंगे,भारत को बनाएंगे आतंकवाद-गंदगी-भ्रष्टचार मुक्त देश - अमित शाह

Todays Beets: