Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विकास को पागल कहने वाले गुजरात के विकास मॉडल को क्या समझेंगे, हताशा में कुछ भी बोल रहे हैं - भाजपा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विकास को पागल कहने वाले गुजरात के विकास मॉडल को क्या समझेंगे, हताशा में कुछ भी बोल रहे हैं - भाजपा

नई दिल्ली । गुजरात विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह मीडिया से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने जहां अपनी हार स्वीकार की वहीं पीएम मोदी पर फिर से निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात की जनता ही गुजरात के मॉडल को नहीं मानती। इस दौरान उन्होंने मोदी की साख पर सवाल उठाए, जिसके जवाब में भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में विकास को पागल करार देने वाला व्यक्ति गुजरात मॉडल को क्या समझेगा। राहुल गांधी एक बार फिर मिली हार के चलते हताशा और निराशा में कुछ भी बोल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- गुजरात मॉडल को नहीं मानते गुजराती, हमने बेहतर चुनाव लड़ा, भाजपा को ही लगा करारा झटका - राहुल गांधी

बता दें कि अपनी हार के बावजूद अपने बेहतर प्रदर्शन का दम ठोंकने वाले राहुल गांधी ने सुबह पीएम मोदी के गुजरात मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात की जनता ने उन्हें काफी प्यार और समर्थन दिया है। गुजरात में हमें बढ़कर मिला वोट प्रतिशत इस बात को साबित करता है, लेकिन प्रदेश की जनता से साफ कर दिया कि गुजरात में विकास के मॉडल की पैकेजिंग और मार्केंटिंग तो काफी लाजवाब थी, लेकिन गुजरात मॉडल अंदर से खोखला निकला। 


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने हार स्वीकार की, ट्वीट कर लिखा- नई सरकारों को बधाई, मेरे कांग्रेसी भाई-बहनों पर मुझे गर्व 

राहुल गांधी के इस हमले पर भाजपा ने भी पलटवार किया। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने उनके इस बयान पर कहा कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा है। अब राहुल गांधी गुजरात मॉडल पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन जिसने विकास को पागल करार दे दिया हो वह व्यक्ति गुजरात मॉडल को क्या समझेगा। इस समय कांग्रेस भारी हताशा में हैं। राहुल गांधी काफी निराश है। ऐसे में मीडिया के सामने आकर वह कुछ भी बोल रहे हैं। इससे भाजपा को कोई असर नहीं पड़ेगा। आगामी वर्ष में कई अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा एक बार फिर अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए देश में कांग्रेस मुक्त शासन के अपने संकल्प को पूरा करेगी। 

ये भी पढ़ें- फारुख अब्दुल्ला के कड़वे बोल, कहा- भाजपा ये कैसा भारत बना रही है, मैं समझता हूं भारत का अंत आने वाला है

Todays Beets: