Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका वाराणसी में LIVE - नारेबाजी को लेकर कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

अंग्वाल संवाददाता
प्रियंका वाराणसी में LIVE - नारेबाजी को लेकर कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

वाराणसी । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की नवनिर्वाचित महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी बोट गंगा यात्रा के तीसरे दिन बुधवार को वाराणसी का रुख किया। इस दौरान वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। हालाकि इससे पहले रामनगर शास्त्री चौराहे पर लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, जिस दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। अब कहा जा रहा है कि इसमें जहां एक गुट प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ चल रहा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का था वही दूसरा गुट भाजपा के कार्यकर्ताओं का बताया जा रहा है। मारपीट और हंगामे का कारण पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके खिलाफ कांग्रेस की नारेबाजी और प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ हो रही नारेबाजी के चलते हुई ।

 

'जितना प्रताड़ित करेंगे उतना मजबूती से लड़ेंगे'

इस दौरान पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखते हुए गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने जवाब देते हुए कहा - हमें जितना प्रताड़ित किया जाएगा, हम उतनी ही मजबूती से लड़ेंगे। हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता को मूर्ख समझना बंद करना चाहिए। मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में संस्थानों पर हमला किया है ।  


तूफानी दौरे का अंतिम दिन

बता दें कि प्रियंका गांधी पिछले दो दिनों से यूपी में गंगा के किनारे वाले शहरों की 140 किमी की गंगा बोट यात्रा पर निकली हुई है। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए बोट , पैदल , नाव , बस की यात्रा की। इतना ही नहीं वह इस दौरान समाज के अलग-अलग वर्गों से मुलाकात करते हुए कांग्रेस सरकार के प्रचार में लगी हुई है। आज प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगी। इस दौरान वह पूरे दिन कई घाटों-मंदिरों का दौरा करेंगी।  प्रियंका की 140 किमी. की बोट यात्रा का वाराणसी आखिरी पड़ाव है।

होली मिलन कार्यक्रम रद्द

अपने तूफानी दौरे के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी के कार्यालय पर होने वाले होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया है। उन्होंने यह फैसला पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के शोक में लिया है। बुधवार साढ़े तीन बजे ये कार्यक्रम वाराणसी के कांग्रेस मुख्यालय में होना था। प्रियंका होली मिलन समारोह रद्द करने के बाद अब शहीदों के परिजनों से भी मिलेंगी।

Todays Beets: