Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज से करेंगी 140 किमी की बोट यात्रा , शुरू किया यूपी में चुनाव प्रचार अभियान

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज से करेंगी 140 किमी की बोट यात्रा , शुरू किया यूपी में चुनाव प्रचार अभियान

प्रयागराज । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवाक से यूपी में लोकसभा चुनावों के लिए अप ने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी । प्रयागराज से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत वह गंगा में बोट यात्रा से करेंगी, जिसके तहत वह स्टीमर में बैठकर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक जाएंगी। प्रियंका की यह बोट यात्रा करीब 140 किलोमीटर की होगी। प्रियंका गांधी अपनी इस यात्रा के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधेंगी। इस दौरान वह जहां मंदिरों का दर्शन करेंगी, वहीं वह पीएम मोदी की मन की बात की तर्ज पर एक सांची बात कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। वहीं पीएम मोदी की चाय पर चर्चा की तर्ज पर नाव पर चर्चा करेंगी।

अब से थोड़ी देर बात प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज से वाराणसी की ओर अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगी । इससे पहले प्रयागराज में अपने प्रवास के दौरान उन्होंने इस कमरे की फोटो भी ट्वीटर पर शेयर की जिसमें एक समय उनकी दादी इंदिरा गांधी रहा करती थीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा - स्वराज भवन के आँगन में बैठे हुए वह कमरा दिख रहा है जहाँ मेरी दादी का जन्म हुआ। रात को सुलाते हुए दादी मुझे जोन ऑफ आर्क की कहानी सुनाया करती थीं। आज भी उनके शब्द दिल में गूँजते हैं। कहती थीं- निडर बनो और सब अच्छा होगा।


बता दें कि अपने तीन दिन के दौरे में वह 6 मंदिरों के दर्शन करेंगी , जैन समाज के लोगों से मिलेंगी और सांची बात , नाव पर चर्चा जैसे कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही पीएम मोदी पर हमलावर अंदाज में नजर आएंगी।

प्रियंका गांधी की 140 किमी की यात्रा में उनका पहला पड़ाव दुमदुमा घाट होगा, जबकि दूसरा पड़ाव सिरसा घाट होगा, जहां प्रियंका गांधी पुलवामा के शहीद के परिवार से मुलाकात करेंगी। इसी क्रम में उनका तीसरा पड़ाव लाक्षागृह का घाट होगा, जिसकी कहानी महाभारत में मिलती है। यहां वो स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगी।  आखिर में वो सीतामढ़ी घाट पहुंचेंगी, जिसे सीता के निर्वाण स्थान की मान्यता है। इसी क्रम में वह प्रयागराज में छात्रों से भी मिलेंगी, वो यहां इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के करीब 15 छात्रों के साथ युवाओं के मसलों और देश के हालात पर चर्चा करेंगी।

 

Todays Beets: