Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अंडरवर्ल्ड  डाॅन पर कसा जा रहा कानूनी शिकंजा, मुंबई स्थित संपत्तियों की होगी नीलामी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अंडरवर्ल्ड  डाॅन पर कसा जा रहा कानूनी शिकंजा, मुंबई स्थित संपत्तियों की होगी नीलामी

मुंबई। भारत ने अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 1993 में मुंबई में हुए सीरियल धमाकों के बाद सीबीआई ने दाऊद की 10 संपत्तियों को जब्त किया गया था जिसमें से 4 की नीलामी की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग ने अखबारों में विज्ञापन दिए हैं। यह नीलामी अगले महीने होगी।

10 नवंबर तक दें डिटेल

गौरतलब है कि अगले महीने 14 तारीख को होने वाली नीलामी के लिए राजस्व विभाग ने बंद लिफाफे में निविदाएं मांगी हैं। इसके लिए अखबारों में भी विज्ञापन दिए गए हैं। बता दें कि जिन संपत्तियों की नीलामी होगी उनमें से प्रत्येक का आधार मूल्य एक से डेढ़ करोड़ रुपये रखी गई है। इस तरह इनका कुल आधार मूल्य करीब पांच करोड़ रुपये है। बता दें कि दाऊद की संपत्तियों के साथ तीन और संपत्तियों की भी नीलामी होगी। नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक लोगों को 10 नवंबर तक अपनी डिटेल एसएएफईएमए या एनडीपीएसए विभाग को देनी होगी। 

ये भी पढ़ें - हिमाचल विधानसभा के लिए कांग्रेस ने भी की लिस्ट जारी, सोलन की अरकी सीट से लड़ेंगे वीरभद्र 

इनकी होगी नीलामी

नीलाम होने वाली संपत्तियों में भिंडी बाजार के याकूब स्ट्रीट का शबनम गेस्ट हॉउस, पाकमोडिया स्ट्रीट की डाम्बर वाला बिल्डिंग में रूम नम्बर 18-20, 25, 26 और 28 के अलावा पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित होटल रौनक अफरोज शामिल है। यहां बता दें  कि इस होटल की नीलामी पहले भी हुई थी लेकिन पूरी रकम नहीं चुकाए जाने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था।


इतना रखा आधार मूल्य

-भिंडी बाजार में बनी डबल स्टोरी बिल्डिंग का आधार मूल्य 1 करोड़ 21 लाख रुपये है।

-भिंडी बाजार में ही बने होटल रौनक अफरोज के लिए 1 करोड़ 18 लाख का आधार मूल्य रखा है।

-मुंबई के पर्ल हार्बर में बने एक फ्लैट का आधार मूल्य 92 लाख 69 हजार है।

-मुंबई की याकूब स्ट्रीट में बने फ्लैट्स का आधार मूल्य 1 करोड़ 55 लाख रुपये है।

गौरतलब है कि 2013 में दाऊद के वैश्विक आंतकी घोषित होने के बाद दुनियाभर में उसकी संपत्तियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इससे पहले लंदन में भी उनकी संपत्तियों की नीलामी की गई थी। 

Todays Beets: