Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलवामा हमले का मास्टमाइंड कामरान मुठभेड़ में ढेर , पत्थरबाजों ने फिर रोका सेना का रास्ता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलवामा हमले का मास्टमाइंड कामरान मुठभेड़ में ढेर , पत्थरबाजों ने फिर रोका सेना का रास्ता

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद को सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। गाजी राशिद ने ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पूरी साजिश रची थी। पुलवामा में हुए एनकाउंटर में गाजी राशिद के साथ हिलाल भी मारा गया. हिलाल लोकल आतंकी है, हिलाल बी.ए. ग्रेजुएट है। रविवार रात सुरक्षा बलों को मिली एक सूचना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया था, देर रात से इस इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी, जिसमें सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस समेत पैरामिलिट्री के जवानों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। हालांकि इस घटना के बाद इलाके के पत्थरबाज सक्रिय हो गए हैं, ये लोग धीरे-धीरे जमा हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इन लोगों को अपने घरों में वापस चले जाने की चेतावनी दी है। 

आतंकी आदिल ने कार में रखे तीन गैस सिलेंडरों में भरा था विस्फोट , खुद भी पहनी विस्फोटकों से भरी जैकेट

संयुक्त ऑपरेशन में ढेर किए दहशतगर्द

बता दें कि पिछले कई घटों से पुलवामा के पिंगलीना इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की एक मुठभेड़ चल रही थी। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना और सुरक्षाबलों ने उस बिल्डिंग को ही उड़ा दिया है जिसमें ये आतंकी छिपे हुए थे।  इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कामरान उर्फ गाजी राशिद और घाटी का ही आतंकी हिलाल मारा गया है।  इस ऑपरेशन को सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 182/183 बटालियन की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया. ऑपरेशन अभी भी जारी है।

 


मेजर समेत 4 जवान शहीद

वहीं पुलवामा के पिंगलीना इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की इस मुठभेड़ में सेना के एक मेजर समेत 4 जवानों के शहीद हो गए है ।  एक बार फिर इस घटना में शहीद मेजर उत्तराखंड का ही बताया जा रहा है। हालांकि अभी सेना ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है। मुठभेड़ के बाद इलाके के लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी है। पुलिस पत्थरबाजी कर रहे कश्मीरी युवाओं से अपील करती दिख रही है, 'आप लोग वापस चले जाएं। 

मेजर चित्रेश बिष्ट को हरिद्वार में अंतिम विदाई , राजनकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

मसूद का करीबी था कामरान

बता दें कि पिछले साल त्राल में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने स्नाइपर और मौलाना मसूद अजहर के भतीजे को मार गिराया था। इसी के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने अपने टॉप कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट गाजी रशीद को कश्मीर भेजा। वह मसूद का काफी करीबी बताया था। गाजी कथित तौर पर घुसपैठ कर दक्षिणी कश्मीर पहुंचने में सफल रहा था। इसके बाद उसने ही पुलवामा के आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार को हमले के लिए तैयार किया था। जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर गाजी राशिद अफगानिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया था। इसने ही पुलवामा हमले की साजिश रची और आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। 

Todays Beets: