Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'दिग्गी राजा' का माओवादी कनेक्शन!, भीमा कोरेगांव मामले में पुलिस करेगी पूछताछ 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली। चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महाराष्ट्र के भीमाकोरेगांव में हुई हिंसा मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंहके खिलाफ सबूत मिलने के बाद पुणे पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कई नेताओं को गिरफ्तार चुकी है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार नेताओं के पास से जो पत्र मिले हैं उनमें दिग्विजय सिंह का फोन नंबर भी मिला है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार कांग्रेस नेता छात्रों का इस्तेमाल करके देशभर में विरोध प्रदर्शन कराने के उनके प्रयासों में सहयोग करने के बहुत इच्छुक हैं। पत्र में जिक्र किया गया मोबाइल नंबर दिग्विजय सिंह का है। 

गौरतलब है कि अखबार में छपी खबर के अनुसार पत्र में जिस काॅमरेड सुरेन्द्र का जिक्र किया गया है पुलिस का दावा है उसका असली नाम सुरेंद्र गाडलिंग है, जो नागपुर बेस्ड वकील हैं और उन्हें जून में गिरफ्तार किया गया था। वहीं अन्य शख्स प्रकाश सीपीआई का टाॅप कमांडर है। गौर करने वाली बात है कि पुणे पुलिस के द्वारा अदालत में पेश किए गए सबूतों में इन बातों का खुलासा हुआ है। 


ये भी पढ़ें - सीएम वसुंधरा राजे के आगे कांग्रेस ने उतारा बागी 'भाजपाई विधायक' , कांग्रेस ने जारी की अपनी दू...

यहां बता दें कि भाजपा के द्वारा दिग्विजय सिंह का संबंध माओवादियों से बताते हुए उनका मोबाइल नंबर भी बताया गया था। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने सरकार को चुनौती देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने को कहा था।  सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस सुहास बावचे ने कहा कि पत्र की विषयवस्तु जांच के दायरे में है लेकिन उन्होंने आगे के विवरण के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया। हालांकि पुलिस सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जो मोबाइल नंबर पत्र में लिखा है वह दिग्विजय का है और उनसे पूछताछ हो सकती है।

Todays Beets: