Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News- राहुल गांधी का ऐलान- 20 फीसदी सबसे गरीबों के खाते में प्रतिवर्ष 72 हजार रुपये डालेगी 'कांग्रेस सरकार '

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News- राहुल गांधी का ऐलान- 20 फीसदी सबसे गरीबों के खाते में प्रतिवर्ष 72 हजार रुपये डालेगी

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को न्यूनतम आय योजना का ऐलान करते हुए कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार आई तो हम देश में इस योजना को शुरू करेंगे। इस 'न्याय स्कीम' के तहत हिंदुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को , जो हर धर्म, हर जात के लोग होंगे, उनके बैंक अकाउंट में हर साल 72 हजार रूपये कांग्रेस सरकार डालेगी। इस योजना से 5 करोड़ परिवार और 25 करोड़ लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। न्याय स्कीम के जरिए हम देश की गरीबी पर फाइनल वार करने जा रहे हैं। अगर नरेंद्र मोदी की सरकार देश के सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकती है तो हम गरीबों को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यूं तो इस प्रेस कॉंफ्रेस में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली में गठबंधन को लेकर किसी फैसले का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन राहुल गांधी ने इस पर कोई बात न करते हुए न्याय स्कीम का ऐलान किया। उन्होंने कहा पिछले 5 सालों में देश की जनता को काफी मुश्किलें सहनी पड़ी, इसलिए कांग्रेस ने फैसला लिया है कि हम देशवासियों को न्याय देने जा रहे हैं। इसके चलते हम न्यूनतम आय योजना शुरू करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिंदुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को , जो हर धर्म, हर जात के लोग होंगे, उनके बैंक अकाउंट में हर साल 72 हजार रूपये कांग्रेस सरकार डालेगी।

Rahul gandhi ने कहा अगर नरेंद्र मोदी की सरकार देश के सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकती है तो हम गरीबों को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने मध्य प्रदेश - राजस्थान के चुनावों से पहले 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, जो हमने पूरा किया, अब में आप लोगों के सामने गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपये देने का ऐलान कर रहा हूं। सारा गणित बैठा लिया गया है, जिसे योजना के तहत गरीबों को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ 5 करोड़ परिवारों और 25 करोड़ लोगों को मिलेगा। इसके लिए न्यूनतम आय 12 हजार रुपये होगी।


राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को राहत देने की बात कही, लेकिन किसानों को साढ़े तीन रुपये दिए जबकि प्राइवेट विमान वालों को करोड़ों रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग 12 हजार रुपये प्रतिमाह से कम आय पाते हैं, उन्हें इसके तहत लाभ पहुंचाया जाएगा ।

 

Todays Beets: