Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पेशी के लिए राहुल गांधी पहुंचे भिवंडी कोर्ट, संघ के लोगों को गांधी का हत्यारा कहने पर दर्ज हुआ था मानहानी का मामला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पेशी के लिए राहुल गांधी पहुंचे भिवंडी कोर्ट, संघ के लोगों को गांधी का हत्यारा कहने पर दर्ज हुआ था मानहानी का मामला

भिवंडी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) मानहानि के मामले में भिवंडी की स्थानीय कोर्ट में पेश होने के लिए मुंबई पहुंचे। संघ के लोगों को महात्मा गांधी का हत्यारा कहे जाने के मामले में उन्हें कोर्ट ने पेश होने के लिए कहा था। राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस की भिवंडी शाखा के सचिव राजेश कुंटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) व 500 के तहत शिकायत दर्ज की थी, जिसपर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। उनके कोर्ट में पेश होने के चलते सुरक्षा के मद्देजनर अदालत और आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा रखी गई है। हालांकि इसके साथ ही राहुल गांधी मंगलवार दोपहर मुंबई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद करेंगे। इस दौरान कांग्रेस ने कुछ खास इंतजाम किए हैं। 

संघ ने छवि धूमिल का लगाया था आरोप

बता दें कि राहुल गांधी ने 7 जुलाई 2014 को भिवंडी की एक रैली में कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। इसके खिलाफ आरएसएस की भिवंडी शाखा के सचिव राजेश कुंटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) व 500 के तहत शिकायत की है। शिकायत में दावा किया गया कि राहुल के इस बयान से संघ की छवि धूमिल हुई । इतना ही नहीं उसकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है। 

 

हटाए गए पोस्टर

वहीं राहुल गांधी की इस पेशी के चलते स्थानीय नेताओं ने राहुल गांधी के साथ वाले कई पोस्टरों से इलाके को पाट जिया था, जिसे हटवाने का काम किया जा रहा है। पेशी से पहले इन सभी पोस्टरों को हटाने के आदेश दिए गए थे। 


 

बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे राहुल

वहीं अपने मुंबई दौरे के दौरान राहुल गांधी बूथ स्थर के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे गोरेगांव के एनएससी ग्राउंड पर आयोजित कांग्रेस के वह निगम पार्षदों ,बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं , समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों के साथ संवाद भी करेंगे। 

महागठबंधन को लेकर भी चर्चा

इस दौरान खबरें ये भी आ रही हैं कि राहुल गांधी अपनी मुंबई यात्रा के दौरान राकांपा प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे, हालांकि इस तरह की कोई योजना उनके रुटीन प्लान में नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि देश में बदले सियासी गणित को ध्यान में रखते हुए वह महागठबंधन के मद्देनजर शरद पवार से बातचीत कर सकते हैं। कांग्रेस के एक नेता ने जानकारी दी कि संभावना है दोनों दलों के शीर्ष नेता किसी भी समय मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन ऐसी कोई बैठक अभी तक एजेंडे में नहीं है। 

Todays Beets: