Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी ने रोजगार देने का वायदा किया था पर GST लागू कर लोगों को बेरोजगार कर दिया - राहुल गांधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी ने रोजगार देने का वायदा किया था पर GST लागू कर लोगों को बेरोजगार कर दिया - राहुल गांधी

खेड़ा (गुजरात) । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक बार फिर गुजरात में पहुंच गए हैं। 15 दिन के भीतर ही अपने दूसरे गुजरात दौरे पर गए गए राहुल गांधी ने खेड़ा में अपनी एक जनसभा के दौरान फिर से पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मोदी सरकार के रोजगार देने के दावे बुरी तरह से फुस्स हो गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में जहां मोदी सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल साबित हुई, वहीं देश में जीएसटी को लागू कर लोगों की नौकरियां और छीन ली हैं। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जीएसटी की अधिकतम दर 28 फीसदी होने पर भी आपत्ति जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास को क्या हुआ, ये कैसे पागल हुआ, ये झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया है।

पार्टी अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने की खबरों और गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात के दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां खेड़ा में एक जनसभा में राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा और सरकार के जीएसटी लगाने के प्रारूप को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश में बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने का वायदा किया था लेकिन उनके इस जीएसटी ने तो जिन लोगों के पास रोजगार था उन्हें भी बेरोजगार कर दिया। 


बता दें कि सोमवार शाम तक राहुल गांधी खेड़ा के पाद आणंद और वडोदरा भी जाएंगे। अपनी तीन दिवसीय इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी करीब 500 किमी की यात्रा करेंगे। हालांकि इस दौरान भी कांग्रेस उपाध्यक्ष मंदिरों में माथा टेकते नजर आएंगे। इससे पहले भी राहुल गांधी चार दिनों के दौरे पर गुजरात आए थे। अपनी इन यात्राओं के माध्यम से राहुल गांधी भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की जुगत लगाते नजर आ रहे हैं। 

हालांकि विपक्ष उन्हें लेकर इतना चिंतित नजर नहीं आ रहा है। विपक्ष का कहना है कि इस समय विपक्ष के पास ऐसे नेताओं की खासी कमी है, जो जो पार्टी को राज्य में फिर से खड़ा कर सकें। वहीं राहुल गांधी को लेकर तो पार्टी के भीतर ही काफी विवाद हो रहा है, जिसे जनता भलिभांति जान रही है। ऐसे में लोग आने वाले समय में कांग्रेस का साथ देंगे या उनकी बातों में आएंगे ऐसा लगता नहीं। 

Todays Beets: