Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी का दावा - नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों को रेस कोर्स के कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया था

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी का दावा - नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों को रेस कोर्स के कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया था

सोलन । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी का मुद्दा फिर से उठाया । उन्होंने कहा- नोटबंदी के ऐलान के दौरान पीएम मोदी ने देश को पिछले 70 सालों से चला रहे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से भी नहीं पूछा । मोदी ने नोटबंदी से जबरदस्त चोट मारी, व्यापार बंद हो गए। उन्होंने 35 हजार करोड़ नीरव मोदी को दिया, 30 हजार करोड़ अनिल अंबानी को राफेल डील में दिलवाए । वहीं राहुल गांधी ने एसपीजी के हवाले से दावा किया कि नोटबंदी से पहले मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को रेस कोर्स रोड में कमरे में बंद कर दिया था।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोलन में चुनावी रैली में मोदी पर हमला बोला। पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब बादल आते हैं तो क्या एअर इंडिया और बाकी कंपनियों के हवाई जहाज गायब हो जाते हैं? राहुल गांधी बोले - मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं । वो इंटरव्यू देते हैं और उनसे रडार को लेकर और आम कैसे खाए जाते हैं जैसे सवाल पूछ जाते हैं । प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे पत्रकार पूछते हैं कि न्याय योजना कैसे चलाएंगे, पैसा कहां से आएगा, किसानों को समर्थन मूल्य कैसे दिलाएंगे ।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा  - मोदी चाइना से सेब मंगवाते हैं, लेकिन हिमाचल के युवाओं को पकौड़ा तलने को बोलते है ।  क्या हिमाचल के सेब मेड इन इंडिया नहीं है क्या? हम वीरभद्र सिंह से गले मिलते है क्योंकि उनमें तजुर्बा है इसलिए उनसे सीखने को मिलता है, लेकिन मोदी आडवाणी व अन्य अनुभवी नेताओं से नहीं सीखते हैं।

राहुल गांधी बोले - पुलवामा आतंकी हमले के बाद मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । उस दौरान मैंने कहा कि ये राजनीतिक मामला नहीं है। मैं आपको मुंबई हमले की याद दिलाता हूं । ताज होटल में आतंकवादी लोगों को गोली मार रहे थे और बाहर मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे । वो लोगों के खून का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे थे । हमने पुलवामा हमले में सरकार का साथ दिया । ये ही फर्क है उनमें और हममे ।

 


 

 

 

 

Todays Beets: