Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - राहुल गांधी ने अचानक रद्द किया राफेल पर अपना 'हमला' , रणदीप सुरजेवाला-वेणुगोपाल ने संभाला मोर्चा

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - राहुल गांधी ने अचानक रद्द किया राफेल पर अपना

नई दिल्ली । देश के बहुचर्चित राफेल विमान सौदे में केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मीडिया के सामने नहीं आएंगे। पहले शनिवार सुबह राहुल गांधी की एक प्रेस कॉफ्रेस होनी थी, लेकिन बाद में सूचना दी गई कि राहुल गांधी राफेल मुद्दे पर भाजपा के तर्कों पर अपनी बात रखेंगे। अब सूचना आई है कि राहुल गांधी खुद मीडिया के सामने नहीं आएंगे। उनकी जगह कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला और वेणुगोपाल मीडिया से बात करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पहले राफेल डील को लेकर अंग्रेजी अखबारों के सामने लाए गए दस्तावेजों पर भाजपा ने जो तर्के रखे थे, उनपर भाजपा को घेरने के लिए राहुल गांधी ने खुद मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों की एक अहम बैठक के चलते वह इस प्रेस कॉंफ्रेस में नहीं पहुंचेंगे। 

बता दें कि अंग्रेजी अखबरा द हिंदू ने अपने अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया है कि राफेल डील में रक्षा मंत्रालय के कामकाज में पीएमओ ने काफी दखल दी। इससे मंत्रालय के अफसर खासे नाराज था, जिसे नजरअंदाज करते हुए पीएमओ ने डील को हल्का किया, जिसके चलते विमानों की कीमत बढ़ी। इतना ही नहीं इससे संबंधित मंत्रालय की नोटिंग का एक दस्तावेज भी पेश किया था। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुद्दे को उठाते हुए भाजपा पर हमला बोला था। 


कांग्रेस के इस हमले को भाजपा ने महज चुनावी हो हल्लेबाजी करार दिया था। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास देश में कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसके आधार पर वह लोकसभा चुनावों में उतर सके। इसलिए वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में किसी घोटाले की आशंकाओँ को नकारने के बावजूद उठा रहे हैं। इन तर्कों पर राहुल गांधी ने शनिवार सुबह 9.30 बजे एक पत्रकार वार्ता बुलाई थी, लेकिन सुबह एकाएक सूचना दी गई कि अब राहुल गांधी मीडिया को संबोधित नहीं करेंगे। उनकी जगह रणदीप सुरजेवाला और वेणुगोपाल मीडिया के बीच कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। 

Todays Beets: