Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेठी में लगे राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर, कांग्रेस ने बताया विरोधियों की साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेठी में लगे राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर, कांग्रेस ने बताया विरोधियों की साजिश

अमे​ठी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अपने ही संसदीय क्षेत्र से लापता होने के कारण पोस्टर लगाए गए हैं। पूरे अमेठी में जगह—जगह लगे पोस्टर्स में राहुल गांधी को ढूंढकर लाने की बात कही गई है। पोस्टर में राहुल गांधी को ढूंएकर लाने वाले को गिफ्ट देने की बात भी कही गई है। इन पोस्टर के नीचे लिखा है कि ये अमे​ठी की जनता की ओर से जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें— राहुल गांधी 100 से ज्यादा बार कर चुके सुरक्षा मापदंड़ों का उल्लंघन, विदेश दौरे पर क्यों नहीं ...

कांग्रेस ने इसे विरोधियों की साजिश बताया है। इन पोस्टरों में न तो किसी का नाम है और न ही कोई नंबर छोड़ा गया है। यह पोस्टर अमेठी में आम दीवारों के साथ ही सरकारी कार्यालयों व केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय की दीवार पर भी चिपकाए गए हैं।

ये भी पढ़ें— जम्मू—कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला—बारूद बरामद

क्या लिखा है पोेस्टर में


पोस्टर में लिखा है,  अमेठी के माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं। जिसके कारण संसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं। इनके व्यवहार से आम जनता ठगा व अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। निवेदक- अमेठी की जनता। बता दें कि राहुल गांधी पिछले 6 महीने से अमेठी नहीं गए हैं।

ये भी पढ़ें— 1 अक्टुबर से मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड का नंबर देना होगा अनिवार्य

कांग्रेस ने कहा साजिश है यह

कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि  राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विरोधी दल साजिश कर रहे हैं। यह आरएसएस और बीजेपी के लोगों द्वारा राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, ऐसे में वह हर समय अमेठी में उपलब्ध नहीं रह सकते।

 

Todays Beets: