Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजस्थान कांग्रेस में अब कोई मनभेद-मतभेद नहीं, गहलोत-सचिन साथ-साथ घूम रहे - राहुल गांधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजस्थान कांग्रेस में अब कोई मनभेद-मतभेद नहीं, गहलोत-सचिन साथ-साथ घूम रहे - राहुल गांधी

धौलपुर/जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनावों का शंखनाद होने के साथ ही कांग्रेस ने अपना चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के धौलपुर के मनिया में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से राज्य की वसुंधरा राजे सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों ही नेता अपने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बता दें। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर नोटबंदी और जीएसटी के चलते अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने का आरोप लगाए, वहीं उन्होंने कांग्रेस के भीतर जारी अंतरविरोध को लेकर भी अपना रुख साफ किया। उन्होंने साफ किया कि अब राज्य में पार्टी नेताओं के बीच कोई मनभेद और मतभेद नहीं रहा। साथ ही उन्होंने टिकट वितरण को लेकर भी उम्मीदवारों को चेतावनी देते हुए कहा कि टिकट वितरण के लिए चुनाव से पहले आने वाले नेताओं का पैराशूट काट दूंगा। 

राज्य के मुद्दों से इतर राष्ट्रीय राजनीति पर बात

असल में वसुंधरा राजे सरकार के चार साल के कार्यकाल का हिसाब मांगते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर भी लगातार निशाना साधते रहे। राज्य के मुद्दों से इतर उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर अपने भाषण को केंद्रीत रखा। इस दौरान उन्होंने  भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने पूरी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। वहीं राफेद विमान सौदे पर भी उन्होंने जमकर सरकार पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुद फ्रांस से कहा था कि अगर वह विमान सौदा चाहते हो तो आपको इसके लिए अनिल अंबानी से सौदा करना होगा। 

...अनिल अंबानी की चौकीदारी

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी खुद को देश का चौकीदार बताते रहे हैं, लेकिन असल में वह अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी से मोदी जी का भाई-भाई का रिश्ता है। 

महिलाएं कम दिखीं तो की शिकायत


सूत्रों का कहना है कि इस रैली में महिलाओँ की संख्या पुरुषों की तुलना में बेहद कम रहने के चलते कांग्रेस अध्यक्ष ने रैली आयोजकों की क्लास भी लगाई है। राहुल गांधी ने रैली में महिलाओं की बेहत कम संख्या को लेकर शिकायत भी की। 

मोदी के दामन पर फिर से 'गुजरात दंगों ' के दाग लगाने की साजिश! क्या उत्तर भारतीयों पर हमले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर साजिश का हिस्सा

हमने किसानों का कर्ज माफ किया और आपने...

किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यूपीए की सरकार ने किसानों की कर्ज माफी के लिए काम किया, जबकि मोदी सरकार ने अरबपतियों की कर्ज माफी का काम किया है।  मोदी सरकार ने अब तक अरबपतियों का साढ़े 3 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया है। 

पार्टी में गुटबाजी पर बोले...

इस दौरान अपनी पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को लेकर भी राहुल गांधी ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ जनता के बीच आई है। कांग्रेस पार्टी एक हो गई है। अब अशोक गहलोत और सचिन पायलट साथ-साथ घूम रहे हैं।  

Todays Beets: