Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के असम और गुजरात सरकार को जगा दिया, पीएम को भी जगाएंगे- राहुल गांधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के असम और गुजरात सरकार को जगा दिया, पीएम को भी जगाएंगे- राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोला है। बुधवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘कांग्रेस पार्टी ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को गहरी नींद से जगाया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर आगे लिखा कि प्रधानमंत्री अभी भी सो रहे हैं। हम उन्हें भी उठाएंगे।’’ आपको बता दें कि किसानों की कर्जमाफी को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष पीएम को किसानों का कर्ज माफ करने के लिए मजबूर कर देगा। 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के द्वारा शपथग्रहण के कुछ ही घंटे बाद किसानों के कर्जमाफी वाले फाइलों पर दस्तखत करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘देखा काम शुरू हो गया है, कांग्रेस पार्टी ने असम और गुजरात की सरकारें भी नींद से जाग गई हैं लेकिन पीएम अभी भी नींद में हैं।’’ राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष केंद्र सरकार को सभी किसानों के कर्ज माफ करने के लिए मजबूर करेगा। सभी किसानों का कर्ज माफ होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों और छोटे दुकानदारों का पैसा चुरा लिया है। गौर करने वाली बात है कि पीएम पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि वे सिर्फ अमीर लोगांे के ही कर्ज माफ कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी जेल से लौटा हामिद मिला सुषमा स्वराज से मिल फूट-फूटकर रोया, बोला-प्यार में सीमा लांघ दी

बता दें कि विपक्ष के दवाब के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। इसके बाद गुजरात सरकार ने भी किसानों के बिजली बिल की माफी का ऐलान किया है। 

Todays Beets: