Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 4 साल पर दी उनके काम की रेटिंग, जानिए किस काम के लिए क्या रेटिंग दी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 4 साल पर दी उनके काम की रेटिंग, जानिए किस काम के लिए क्या रेटिंग दी

नई दिल्ली । मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर भले ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार के कामों को ऐतिहासिक करार दिया हो, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मौके पर मोदी सरकार के काम का एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को हर मोर्च पर फेल करार दिया, जबकि उन्हें नारे गढ़ने और इन जैसे अन्य कामों के लिए ए प्लस की रेटिंग दी। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा । उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने देश की जनता से जो वादे किए थे वो बस चुनावी जुमले ही बनकर रह गए। मोदी सरकार ने इन वादों को बस पूरा नहीं किया। वहीं इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए उनकी उल्टी गितनी शुरू होने की बात कही।

मोदी सरकार, जुमलों की सरकार

बता दें कि सरकार के 4 साल पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए एक पत्रकार वार्ता बुलाई थी। हालांकि इससे पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा की 4 साल की सरकार का एक रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया। उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार को जुमलों की सरकार करार देते हुए हमला किया कि सरकार ने जनता से जितने भी वादे किए थे उन्हें पूरा करने में सरकार पूरी तरफ विफल साबित हो गई है।

ये है राहुल का जारी रिपोर्ट कार्ड

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में भाजपा सरकार का जो रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। उसके अनुसार उन्होंने कृषि, देश की विदेश नीति के साथ ही रोजगार देने की स्थिति पर रेटिंग दी है। 

मोदी सरकार के 4 साल पर रिपोर्ट कार्ड


कृषि: Fविदेश नीति: Fईंधन की कीमतें: Fनौकरी के अवसर: F

नारा गढ़ने में: A+आत्म प्रशंसा: A+योग: B-

 

भाजपा की उल्टी गिनती शुरू- मायावती

इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने भी केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला । मायावती ने भी एक पत्रकार वार्ता करते हुए मोदी सरकार को नाकाम और झूठी सरकार करार दिया । उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र की बीजेपी सरकार देश के तमाम दलितों, बेरोजगारों और किसानों के लिए पूरी तरह से विफल साबित हुई है । देश में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा बढ़ी हुई कीमतों पर भी उन्‍होंने केंद्र सरकार को घेरा ।   

Todays Beets: